23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : रंगदारी कांड में नित्यानंद दास गिरफ्तार

आईएसपी के भीतर, बाहर वसूली की बात को स्वीकारा बयान में महकमा कोर्ट में पेश कर आज मांगी जायेगी उसकी पुलिस रिमांड आसनसोल : सेल आईएसपी में रंगदारी से जुड़े मामले हीरापुर थाना कांड संख्या 362/17 में फरार रहे आरोपी नित्यानंद दास को हीरापुर थाना पुलिस ने गुरु वार शाम को चित्ना मोड़ से गिरफ्तार […]

आईएसपी के भीतर, बाहर वसूली की बात को स्वीकारा बयान में

महकमा कोर्ट में पेश कर आज मांगी जायेगी उसकी पुलिस रिमांड
आसनसोल : सेल आईएसपी में रंगदारी से जुड़े मामले हीरापुर थाना कांड संख्या 362/17 में फरार रहे आरोपी नित्यानंद दास को हीरापुर थाना पुलिस ने गुरु वार शाम को चित्ना मोड़ से गिरफ्तार किया. वह हीरापुर थाना क्षेत्न के निचुपाडा सूर्यसेन पल्ली इलाके का निवासी है. पुलिस द्वारा प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह कृष्णोन्दू मुखर्जी के लिए सेल आईएसपी में प्लांट के अंदर लिफ्टरों से रंगदारी वसूली का कार्य करता था. वसूली दो जगह होती थी. प्लांट के अंदर और प्लांट के बाहर. प्लांट के अंदर कृष्णोन्दू के रंगदारी वसूली का कार्य वह करता था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि माल के आधार पर 50 रु पये से एक हजार रु पया प्रति टन पर वसूली की जाती थी. जिससे जिससे उसने वसूली की है, उसका नाम भी उसने पुलिस को बताया है. पुलिस उसके बयान के आधार पर जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार शुक्र वार उसे अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की अपील की जायेगी. सनद रहे कि न्यू टाऊन इलाके के निवासी रिभू बोस ने हीरापुर थाने में रंगदारी वसूली की शिकायत की थी. जिसमे उसने इलाके के दबंग कृष्णोन्दू मुखर्जी, कौशिक गुप्ता, हरि यादव को नामजद करने के साथ अन्य 12 लोगों को आरोपी बनाया था. पुलिस द्वारा शिकायत की जांच करने के बाद अवर निरीक्षक शिलादित्य बनर्जी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके आधार पर हीरापुर थाना कांड संख्या 362/17 दर्ज हुआ था. मामले में अब तक दो आरोपी ही पकरे गये है. तीसरा आरोपी नित्यानंद दास गुरु वार को पकड़ा गया. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी निशानदेही पर कुछ हथियार , कुछ कागजात और मुख्य आरोपियों से जुडी जानकारी भी उससे बरामद हो सकती है. इसलिए शुक्र वार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें