12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए किया पथावरोध, वाहनों की लगी लंबी कतार जामुिड़या-रानीगंज मुख्य मार्ग में

जामुड़िया : जामुड़िया के वार्ड नंबर छह अन्तर्गत जादूडांगा मोड़ के पास जादूडांगा आदिवासी पाड़ा एव बेनाली बागानपाड़ा के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर जामुड़िया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर सुबह 10 से 11 बजे तक रास्ता बन्द कर प्रदर्शन किया. पथावरोध के कारण जामुड़िया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय […]

जामुड़िया : जामुड़िया के वार्ड नंबर छह अन्तर्गत जादूडांगा मोड़ के पास जादूडांगा आदिवासी पाड़ा एव बेनाली बागानपाड़ा के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर जामुड़िया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर सुबह 10 से 11 बजे तक रास्ता बन्द कर प्रदर्शन किया. पथावरोध के कारण जामुड़िया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय निवासी रंजन रूइदास, बेबी टुडू, सुमित्रा बाउरी तथा गौतम कोड़ा ने बताया कि जामुड़िया बोरो एक रोजाना चार टैंकर पानी इलाके मे दिया जाता था. लेकिन पिछले तीन दिनों से एक टैंकर पानी भी नहीं दिया जा रहा है. इस कारण मजबूर होकर पथावरोध िकया है. इलाके की महिलाएं, बच्चे भी इसमें शामिल हुये.जामुड़िया थाना के अधिकारी अशोक हजारी(एसआई) एवं एएसआई राकेश चौबे घटनास्थल पर पहुंचे तथा नाराज निवासियों को समझाकर तत्काल एक टैंकर पानी उपलब्ध कराया. टैंकर पहुंचने के बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें