25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘वो’ के आने से रूक गयी शादी घाघरबूड़ी मंदिर परिसर में

युवती ने खुद को बताया दूल्हे की पत्नी, कहा-इसके लिए तलाक दिया पहले पति को दूल्हें ने खुद को बताया निदरेष, पुलिस कर रही मामले की जांच, नहीं मिले कोई साक्ष्य आसनसोल : कालीपहाड़ी स्थित घाघर बुढी मंदिर प्रांगण में रविवार को विवाह बंधन में बंध रहे दुल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करने […]

युवती ने खुद को बताया दूल्हे की पत्नी, कहा-इसके लिए तलाक दिया पहले पति को

दूल्हें ने खुद को बताया निदरेष, पुलिस कर रही मामले की जांच, नहीं मिले कोई साक्ष्य
आसनसोल : कालीपहाड़ी स्थित घाघर बुढी मंदिर प्रांगण में रविवार को विवाह बंधन में बंध रहे दुल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करने वाले युवती ने विवाह होने से रोक दिया. आक्रोशित दुल्हा पक्ष और युवती के बीच जमकर विवाद हुआ. सूचना मिलने के बाद आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस वहां पहुंची तथा दुल्हें व शिकायतकत्र्ता युवती को लेकर थाने पहुंची. पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों से पूछताछ कर रहे हैं. युवती अपनी शादी का कोई साक्ष्य नहीं दे पा रही है. इधर वधू पक्ष मंदिर पक्ष में वर के छूटने का इंतजार कर रहा है. उसे यकीं है कि युवती उसे बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. वर व आरोपी युवती बर्नपुर के तथा वधू पक्ष धनबाद का निवासी है.
क्या है मामला
बर्नपुर निवासी रिया ने बताया कि दूल्हे राहुल पासवान के साथ उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों के बीच काफी नजदीकी संबंध रहे हैं. युवती ने कहा कि उसके कारण उसने अपने पूर्व पति को तलाक दे दिया. कुछ समय पहले ही राहुल ने उससे शादी भी की है. लेकिन कोई न कोई बहाना बना कर वह उसे अपने घर नहीं ले जा रहा था.
शनिवार को उसे राहुल की शादी धनबाद निवासी युवती के साथ होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह अपने परिचितों के साथ विवाह स्थल पर जा पहुंची और खुद को उसकी पत्नी बतातक हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद शादी रोक दी गयी.
पुलिस ने किया हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही काली पहाडी धर्म चक्र सेवा समिति के अध्यक्ष रूपेश कुमार साव मंदिर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने आासनसोल साउथ थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद रिया और दूल्हे को अपने साथ थाना कार्यालय ले आये. मामले की पूछताछ चल रही है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ में युवती लड़के के साथ अपने संबंध का कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पायी है. युवक से भी पूछताछ की जा रही है. अगर इस संबंध में युवती लिखित शिकायत दर्ज करायेगी तो आगे कार्रवाई की जायेगी. सूचना मिलने तक किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.
अनुकंपा पर मिली है दूल्हे को नौकरी
युवक के परिजनों ने बताया कि बर्नपुर वैगन कॉलोनी निवासी श्री पासवान के पिता की मृत्यु के बाद उसे पिता की नौकरी मिली और वह वैगन कॉलोनी में ही अपने मां के साथ रह रहा था. घर में काम काज में सहयोग के लिए मां ने अपने पुत्र का विवाह धनबाद में तय किया था. जिसके बाद रविवार को मंदिर में उनकी शादी हो रही थी.
लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि अचानक हुयी इस घटना से वे सभी स्तब्ध हैं. शादी में उनके दूर दराज के रिश्तेदार और परिचित आसनसोल आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि युवती झूठे आरोप लगा रही है. पूछताछ के बाद अगर लड़के पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद पाये गये तो वे अपनी लड़की की शादी उसी युवक से करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें