अत्याधुनिक स्टेडियमों की तर्ज पर आसनसोल स्टेडियम का 2.5 सालों में होगा नवीकरण
Advertisement
स्टेडियम पर खर्च होंगे 26 करोड़
अत्याधुनिक स्टेडियमों की तर्ज पर आसनसोल स्टेडियम का 2.5 सालों में होगा नवीकरण आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आसनसोल स्टेडियम को उन्नत करने के मुददे पर बैठक आयोजित हुई. जिलाशासक शशांक सेठी, मेयर जितेंद्र तिवारी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एडीएम (जेनरल) प्रलय राय चौधरी, क्रीडा विभाग के संयुक्त सचिव मुकेश […]
आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आसनसोल स्टेडियम को उन्नत करने के मुददे पर बैठक आयोजित हुई. जिलाशासक शशांक सेठी, मेयर जितेंद्र तिवारी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एडीएम (जेनरल) प्रलय राय चौधरी, क्रीडा विभाग के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार सिंह, गौतम विश्वास, निगम के अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, मेयर परिषद सदस्य जिला (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता पार्थो मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष बिश्वनाथ बाउरी आदि उपस्थित थे. जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि आसनसोल स्टेडियम का नवीकरण किया जायेगा.
बैठक के दौरान स्टेडियम की रूप रेखा, किस स्थान पर क्या व्यवस्था की जायेगी, इसपर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया. पावर प्वाइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से निर्माण किये जाने वाले स्टेडियम के हिस्सों, व्यवस्थाओं को दर्शाया गया. राज्य सरकार के स्तर से 26 करोड की लागत से देश के अत्याधुतिक स्टेडियमों की तर्ज पर आसनसोल स्टेडियम का 2.5 सालों में नवीकरण किया जायेगा. स्टेडियम को चार फ्लैट लाइटस से रौशन किया जायेगा ताकि रात के समय भी जगमगाते रोशनी के बीच खेलों का आयोजन किया जा सके. स्टेडियम परिसर में दो टीमों के लिए बड़े ड्रेसिंग रूम, आधुनिक शौचालय, मैच रेफरी के लिए विश्रम कक्ष आदि की व्यवस्था रहेगी.
स्टेडियम प्रांगण में जोगिंग ट्रेक, लांग जंप, हाई जंप के अलग ट्रेक एवं अभ्यास के लिए अलग ट्रेक रहेंगे. गैलरी क्षमता को दो हजार से बढ़ाकर दस हजार की जायेगी. वाहन पार्किग के लिए पर्याप्त स्थान आवंटित किया जायेगा. स्टेडियम की चाहरदिवारी के अंदर ही फुटबाल मैदान, इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पुल रखे जायेंगे. विभिन्न सुविधाओं के साथ आसनसोल स्टेडियम को एक आधुनिक स्पोर्टस कांप्लेक्स बनाये की योजना पर जल्द कार्य आरंभ किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement