40 स्कूलों, विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने लगाये हैं अपने-अपने प्रोजेक्ट
Advertisement
आसनसोल गर्ल्स कॉलेज परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी शुरू, एडीएम ने िकया उदघाटन
40 स्कूलों, विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने लगाये हैं अपने-अपने प्रोजेक्ट एडीडीए चेयरमैन तापस ने कहा- विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना है उद्देश्य आसनसोल : आसनसोल गल्र्स कॉलेज प्रांगण में दो दिवसीय पश्चिम बर्दवान जिला छात्र युवा विज्ञान मेले का आयोजन जिला प्रशासन ने किया. उद्घाटन अतिरिक्त जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी ने किया. एडीडीए के […]
एडीडीए चेयरमैन तापस ने कहा- विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना है उद्देश्य
आसनसोल : आसनसोल गल्र्स कॉलेज प्रांगण में दो दिवसीय पश्चिम बर्दवान जिला छात्र युवा विज्ञान मेले का आयोजन जिला प्रशासन ने किया. उद्घाटन अतिरिक्त जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी ने किया. एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी तथा जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिले के 40 हाई स्कूल एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों ने हिस्सा लिया है.
विज्ञान मेले में सुभाष पल्ली विद्यानिकेतन (एचएस) स्कूल बर्नपुर, डीएवी (एचएस) स्कूल आसनसोल, उखड़ा कूं ज बिहारी इंस्टीच्यूट अंडाल, हीरापुर मानिक चंद ठाकुर इंस्टीच्यूट (एचएस) बर्नपुर, गोरांडी आरकेएस (एचएस) इंस्टीच्यूट बाराबनी, उमारानी गाराई एमके गल्र्स हाई स्कूल आसनसोल, आसनसोल ओल्ड स्टेशन (एचएस) स्कूल, शांतिनगर विद्यामंदिर (एचएस) बर्नपुर, पंचगछिया मनोहरबहाल विवेकानंद विद्यालय बाराबनी, बर्नपुर सुभाषपल्ली विद्यानिकेतन गल्र्स हाइ स्कूल (एचएस), आसनसोल चेलिडंगा हाई स्कूल आसनसोल, नूतनडंगा हाई स्कूल दुर्गापुर, दुर्गापुर वूमेंस कॉलेज, माईकल मधुसुधन मेमोरियल कॉलेज दुर्गापुर, टीडीबी कॉलेज रानीगंज, कन्यापुर हाई स्कूल, रानीगंज गल्र्स कॉलेज, आसनसोल गल्र्स कॉलेज, कांकसा हाई स्कूल, अंडाल विलेज हाइ स्कूल आदि ने हिस्सा लिया.
विभिन्न स्कूलों ने अपने विज्ञान प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी. लगाये गये प्रदर्शनी में वाटर फिल्टर, जेनरेटर, वाटर सेवेज प्लांट, पर्यावरण दूषण नियंत्रण, डबल डेकर फेंस,जल संरक्षण सहित पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने एवं उर्जा के संरक्षण एवं इसके अन्य विकल्पों को प्राथमिकता देने के विषय शामिल है.
एडीडीए चेयरमैन श्री बनर्जी ने कहा कि विज्ञान मेले का उद्देश्य बच्चों के बीच विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना एवं पाठयक्रमों के विषय वस्तुओं को बेहतर ढंग से अभ्यास के तहत समझने का प्रयास है. इससे बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति जिज्ञासा और रूझान बढ़ेगा और वे आने वाले समय में बेहतर प्रयास कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement