17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतििरक्त पुिलस उपायुक्त जे मर्सी, राकेश सिंह का तबादला

एडीसीपी को मिले नये तबादले से चार नये आइपीएस अधिकारी ट्रॉफिक विभाग में पुलिस उपायुक्त का पद सृजितस मिलेगी मजबूती आसनसोल : अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी का तबादला कमांडिंग ऑफिसर एसएपी सातवें बैटेलियन में हो गया. शनिवार को राज्यपाल के आदेश पर राज्य के 61 आईपीएस और डब्लूबीपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति के बाद […]

एडीसीपी को मिले नये तबादले से चार नये आइपीएस अधिकारी

ट्रॉफिक विभाग में पुलिस उपायुक्त का पद सृजितस मिलेगी मजबूती

आसनसोल : अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी का तबादला कमांडिंग ऑफिसर एसएपी सातवें बैटेलियन में हो गया. शनिवार को राज्यपाल के आदेश पर राज्य के 61 आईपीएस और डब्लूबीपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति के बाद तबादलासूची जारी हुयी. जिसमे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट जे मर्सी के साथ ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) राकेश सिंह का तबादला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईएफ में हुआ. कमिश्नरेट को चार नये आईपीएस अधिकारी मिले. जिसमे पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) के रूप में पुष्पा का तबादला यहां हुआ. वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पूर्व बर्दवान में तैनात थी.

एसडीपीओ (कटवा) सैकत दास का तबादला यहां अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(ट्रैफिक), पूर्व बर्दवान में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रशिक्षु मोहम्मद साना अख्तर को सहायक पुलिस आयुक्त, मुर्शिदाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रशिक्षु खंडबहाले उमेश गणपत को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर कमिश्नरेट में तबादला किया गया है. कमिश्नरेट में ट्रैफिक विभाग में पुलिस उपायुक्त के नए पद का सृजन होने से ट्रैफिक विभाग को काफी मजबूती मिलेगी. इसके साथ इन अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों के आने से अपराध नियंत्नण में भी पुलिस को काफी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें