Advertisement
नशीली सामग्रियों की होली जलायी युवकों ने रेलपार में
जय हिंदू क्लब ने अयोजित किया नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम विकास के मुद्दे पर सदस्यों ने की तृणमूल में शामिल होने की घोषणा आसनसोल. रेलपार महुवा डंगाल स्थित जय हंिदू क्लब ने क्लब परिसर में बुधवार को नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक ने रेलपार अंतर्गत विभिन्न […]
जय हिंदू क्लब ने अयोजित किया नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम
विकास के मुद्दे पर सदस्यों ने की तृणमूल में शामिल होने की घोषणा
आसनसोल. रेलपार महुवा डंगाल स्थित जय हंिदू क्लब ने क्लब परिसर में बुधवार को नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक ने रेलपार अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नवयुवकों में बढ़ते नशे के चलन पर चिंता व्यक्त करते हुए युवकों को पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद और सामाजिक कार्यो में जुड़ने को कहा.
एमएमआइसी श्री घटक ने सिगरेट, बीडी, तंबाकु, गुटखा को जलाकर नशे का बहिष्कार किया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्लब के 150 सदस्यों ने तृणमूल में योगदान दिया. एमएमआइसी श्री घटक ने तृणमूल का झंडा थमाकर क्लब सदस्यों को संगठन में शामिल किया.
अभिषेक कुमार, ब्रजकिशोर यादव, गणोश कु मार, पवन यादव, संतोष रजक, श्याम, संतोष आदि सदस्यों ने तृणमूल में योगदान देते हुए कि कहा वे मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यो को देखते हुए संगठन में शामिल हो रहे हैं. श्री घटक ने कहा कि पिछले छह वर्षो में राज्य सहित शिल्पांचल में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, जनकल्यानकारी योजनाओं में जो कार्य हुए हैं वह पिछले 34 वर्षो में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. स्टूडेंटस को कन्याश्री, सबूजश्री आदि योजनाएं दी गयी हैं.
आसनसोल में विश्वविद्यालय, कई कॉलेज, सुपर मल्टी स्पेशालिटी अस्पताल, जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में चिकित्सा और नि:शुल्क औषधि की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में उन्नयन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement