Advertisement
मुसलमान बनाने के मामले में विहिप ने संभाला मोर्चा
आसनसोल : दूसरी शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर पवन कुमार साव से मुस्लिम बने सोहेल खान द्वारा अपनी पहली पत्नी पूनम साव को धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पूनम को न्याय दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने मोर्चा संभाल लिया है. विहिप के जिला कार्यकारी अध्यक्ष […]
आसनसोल : दूसरी शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर पवन कुमार साव से मुस्लिम बने सोहेल खान द्वारा अपनी पहली पत्नी पूनम साव को धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पूनम को न्याय दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने मोर्चा संभाल लिया है.
विहिप के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम नारायण प्रसाद ने ‘प्रभात खबर’ में बुधवार को खबर प्रकाशित होने के बाद पीड़िता पूनम साव से संपर्क किया और उन्हें उचित न्याय दिलाने के लिए हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया. शुक्र वार को पूनम विहिप नेताओं के साथ न्याय पाने के लिए मुहिम शुरूकरेंगे.
पूनम ने बताया कि उनके साथ जो हुआ वह अन्य किसी महिला के साथ न हो इसके लिए वह इस मामले को जन जन तक पहुंचायेगी. पूनम की शिकायत सारठ थाने से मंगलवार को ही जामुडिया थाने में जमा हो गयी. लेकिन थानेदार पार्थो घोष ने कहा कि इस प्रकार की कोई शिकायत अब तक थाने में नहीं आयी है.
जामुड़िया क्षेत्न में रहने वाले हिंदू संहति के दक्षिण बंगाल के प्रभारी सह आरएसएस कार्यकत्र्ता सुब्रत घोषाल ने कहा कि हिंदू संहति इस विषय को पूरी तरह से अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है. यह पता लगा रही है कि उक्त युवक पवन सिंह उर्फ़ सोहेल खान क्या किसी दवाब में आकर धर्म परिवर्तन किया है या स्वेच्छा से? उन्होंने कहा कि अगर उसे जोर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया है तो हिंदू संहिती इस मामले में अपना कदम उठायेगी.
आसनसोल भाजपा जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को धर्म परिवर्तन करना भारतीय संविधान के खिलाफ है. अगर जोर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया है ,उससे मिल कर उसे वापस उसके पुराने धर्म में पुराने हिंदू धर्म में लाए जाने का भारतीय जनता पार्टी प्रयास करेगी.
सनद रहे कि देवघर (झाडखण्ड) जिला के सारठ थाना क्षेत्न अंतर्गत सोनारायठाडी गांव के निवासी फुलेश्वर साव का पुत्न पवन कुमार साव ने 2006 में स्थानीय सारठ निवासी पूनम से शादी की थी. उसके दो बच्चे भी है. 30 जून 2017 को पवन सोहेल खान मुस्लिम बन रूबी बेगम से निकाह कर लिया और निघा में जमीन लेकर मकान बनाकर रहने लगा. दूसरी शादी से पूर्व पहली पत्नी पूनम को दहेज के लिए मारपीट करके घर से निकाल दिया था. सामाजिक स्तर पर समझौते के बाद पूनम को वह अपने साथ निघा लेकर आया.
जहां उसे मुस्लिम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाने लगा. पूनम द्वारा उसकी बात नहीं मानने पर उसे भूखे प्यासे घर मे बंद कर दिया और मुस्लिम धर्म कबूल न करने और उसे यहीं दफनाने की धमकी दी. पूनम किसी तरह निघा से भागने में सफल रही और पूरी घटना की लिखित शिकायत सारठ थाने में 30 अक्टूबर को दर्ज करायी. मामला निघा में जामुडिया थाना क्षेत्न का होने के कारण सारठ थाना ने शिकायत को जामुड़िया थाना में भेज दिया. 31 अक्टूबर को जामुड़िया थाना में शिकायत जमा हो गयी, लेकिन थानेदार श्री घोष का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement