13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को चकमा दे राजस्थान से फरार आरोपी राजबांध में गिरफ्तार

पानागढ़ : मोबाइल टावर टैप कर राजस्थान से फरार हत्या मामले के अभियुक्त को कांकसा पुलिस ने राजबांध के एक ढाबे से गिरफ्तार किया है. िगरफ्तार अभियुक्त का नाम पप्पू राम है. राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला पप्पू यहां ढाबे में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. दुर्गापुर महकमा अदालत के आदेश पर राजस्थान […]

पानागढ़ : मोबाइल टावर टैप कर राजस्थान से फरार हत्या मामले के अभियुक्त को कांकसा पुलिस ने राजबांध के एक ढाबे से गिरफ्तार किया है. िगरफ्तार अभियुक्त का नाम पप्पू राम है. राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला पप्पू यहां ढाबे में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. दुर्गापुर महकमा अदालत के आदेश पर राजस्थान पुिलस उसे ट्रांिजट रिमांड पर जोधपुर लेकर जायेगी.

कांकसा पुलिस ने बताया कि पप्पू पर राजस्थान में हत्या का मामला दर्ज है. वर्ष 2015 में पप्पू समेत तीन लोगों के िखलाफ हत्या का मामला दर्ज िकया गया था. इस घटना में पप्पू राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में था.

काफी दिन जेल में भी रहा. इसी वर्ष दो अप्रेल को कोर्ट से जेल जाने के दौरान पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार हो गया था. उसके बाद से ही राजस्थान पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. तलाशी के क्रम में ही राजस्थान पुलिस कांकसा पुलिस से संपर्क में आयी. मोबाइल टावर ट्रेस कर पप्पू के संबंध में पता चला कि वह पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना के राजबांध इलाके में छिपा हुआ है.

घटना की सूचना मिलने के बाद कांकसा थाना पुलिस ने पप्पू को राजबांध स्थित एक ढाबे से िगरफ्तार कर िलया. उससे पूछताछ की जा रही है. कांकसा थाना के प्रभारी संदीप चटराज ने बताया कि पप्पू पर हत्या मामला है. वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर राजस्थान से फरार हो गया था. अभियुक्त को राजबांध में एक ढाबा से गिरफ्तार किया गया है.

वह ढाबे में मैनेजर के रूप में काम कर रहा था.घटना को लेकर राजस्थान पुलिस की एक टीम कांकसा थाना पहुंच गई है. बुधवार को पप्पू को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया गया. यहां से राजस्थान पुलिस पप्पू को अपने साथ राजस्थान जोधपुर लेकर जायेगी. राजस्थान पुलिस ने बताया कि पप्पू पर हत्या का मामला है. वह जेल जाने के क्रम में फरार हो गया था. उसके साथ तीन लोग और हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें