17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर के छठ घाटों पर संस्थाओं ने लगाये दर्जनों सेवा कैंप

बर्नपुर : महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन सूर्योदय की लालिमा दिखने के साथ व्रतियों ने अघ्र्य देना शुरू किया. परिजनों ने व्रतियों के पैर छू आशीर्वाद लिया. प्रसाद वितरण किया गया. व्रतियों ने चाय, शरबत आदि से व्रत तोड़ा. व्रतियों ने भूतनाथ मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित किया. पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था […]

बर्नपुर : महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन सूर्योदय की लालिमा दिखने के साथ व्रतियों ने अघ्र्य देना शुरू किया. परिजनों ने व्रतियों के पैर छू आशीर्वाद लिया.
प्रसाद वितरण किया गया. व्रतियों ने चाय, शरबत आदि से व्रत तोड़ा. व्रतियों ने भूतनाथ मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित किया. पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौकस रहने के कारण शांतिपूर्ण पूजा संपन्न हुआ. दामोदर नदी के भूतनाथ घाट तथा रीवर साईड घाट पर पुलिस के जवान तथा सीपीवीएफ के कर्मियो के साथ ही सिविल डिफेंस तथा फायर सर्विस के कर्मियों की तैनाती की गयी थी. न्यूटाउन छोटादिघारी काठगोड़िया तालाब में शुक्रवार को द्वितीय अर्घ्य छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने दी. सामाजिक संस्थान छठ पूजा कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री के साथ ही अन्य सारी सुविधाएं दी गयी. संस्था की ओर से प्रेम कुमार तिवारी उर्फ पीकू तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिये दूध, गोइठा,अगरबत्ती, आदि के साथ ही चाय, कॉफी की भी व्यवस्था की गयी थी.
मौके पर सुशील माझी,विवेक दा, रामाकांत सिंह मिलन बाउरी, निर्मल बाउरी, सूमंतो दास, सतीश सिंह आदि उपस्थित थे. हीरापुर थाना प्रभारी राजश्री मुखर्जी ने कहा कि दामोदर स्थित दोनो छठ घाटों में शांतिपूर्ण अघ्र्य दिया गया. भूतनाथ छठ घाट पर मां शारदा सेवा समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. भजन गायिका ने श्रद्धालुओ को मंत्र मुग्ध कर दिया. मनेाज चौरसिया, उमा श्ांकर, राहुल शर्मा, देव राउत, दीपक राउत, शनि सिंह, सुनिल सिंह, अनिल सिंह आदि सक्रिय थे. युवा भारती कैंप में अमरेंद्र मिश्र, सीताराम रजक, रामपति अग्रवाल, अजय साव, विजय रजक, मोनू सिंह, येागेश मिश्र, विवेक सोनी आदि उपस्थित थे. मारवाडी युवा मंच, स्टेशन रोड छठ पूजा कमेटी, सेवक संगठन, हीरापुर थाना पुलिस कैंप, आसनसोल नगर निगम कैंप, शिव स्थान युवा सेवा समिति आदि ने भी छठ व्रतियों की सेवा की.
बीसी कॉलेज तालाब (दुधिया तालाब) में अध्र्य देने के लिए भारी भीड़ थी. आसनसोल नगर निगम, आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच, वंदे मात्रम युवा संघ तथा नरसिंह बांध बालाजी धाम ने कैंप लगाये थे. शक्ति रूपेण संघ ने पुरनिया तालाब स्थित छठ घाट में कैंप लगाया. सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें