22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : डाक पेमेंट बैंक की परिसेवा आरंभ होगी अगले माह

आसनसोल : आसनसोल प्रधान डाक घर के निचले तल्ले स्थित निर्माणाधिन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कार्यालय का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है. नवंबर माह तक पेमेंट बैंक की परिसेवा आरंभ होने की संभावना है. शुक्रवार को एचपीओ अधिकारियों ने निर्माणाधिन पेमेंट बैंक के निर्माण कार्य का मुआयना किया. एएसपी (मुख्यालय) सुब्रत […]

आसनसोल : आसनसोल प्रधान डाक घर के निचले तल्ले स्थित निर्माणाधिन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कार्यालय का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है. नवंबर माह तक पेमेंट बैंक की परिसेवा आरंभ होने की संभावना है. शुक्रवार को एचपीओ अधिकारियों ने निर्माणाधिन पेमेंट बैंक के निर्माण कार्य का मुआयना किया.

एएसपी (मुख्यालय) सुब्रत सामंत ने कहा कि भारतीय पोस्ट ने अपने ग्राहकों को वित्तिय परिसेवा में विस्तार करने के तहत इस वर्ष के अंत तक देश भर में अनुमानत: 650 शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है. जनवरी 2017 में रांची एवं रायपुर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की दो शाखाएं खोली जा चुकी हैं.

आसनसोल एचपीओ के निचले तल्ले स्थित दो काउंटरों को खाली कराकर पेमेंट बैंक के कार्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आसनसोल एचपीओ परिसर में पोस्टल एटीएम खोला जा चुका है. पेमेंट बैंक के ऑपरेशन आरंभ होने के साथ जरूरत के अनुसार और भी एटीएम खोले जा सकते हैं. एक ही छत के निचे पोस्टल ग्राहकों को अधिकतम वित्तिय परिसेवाएं देना पेमेंट बैंक का प्रमुख उददेश्य है. प्रारंभिक चरण में वित्तिय समावेश, ग्राहकों को सीधे लाभ का हस्तांतरण, विभिन्न वित्तिय भुगतान जैसी परिसेवाएं ग्राहकों को दी जायेंगी.

सुअरों की उपस्थिति से बढ़ी परेशानी

बर्नपुर . वार्ड संख्या 78 अंतर्गत सूअरो के कारण छठ पूजा पर लोगो को परेशानी हुयी. सुअर अचानक किसी भी ओर से निकल कर बाइक के सामने आ जाते हैं.

कई चालक दुर्घटना ग्रस्त होते होते बचे है. सनद रहे कि बर्नपुर टाउन में एबी टाईप, के एस टाइप, के टाइप आदि स्थानो के क्वार्टरो के पीछे गंदे स्थानो पर रहते है. सुअरो की संख्या में वृद्धि हो रही है. टाउन विभाग की ओर से सुअरो का हटाने के लिए कर्मचारी नही ंहै. सुअरो का पकड़ कर विस्थापित करने के लिए टाउन विभाग ठेकेदार खोज रहा है. लेकिन कोई भी ठेकेदार नहीं मिल रहा है. छठ पूजा के लिए टाउन से होकर गुजरने वाले कई बाइक चालक शुक्रवार को दुर्धटना गस्त हो गये. किसी को गंभीर चोट नही आयी. लेकिन टाउन से सुअरो के आंतक को रेाकने की मांग अब क्वार्टर मे ंरहने वाले निवासी नगर निगम प्रशासन के समक्ष भी गुहार लगा रहे हैं.

टाउन विभाग के सहयोग से सुअरो को पकडने के लिए संयुक्त अभियान चलाने की योजना बनी थी. टाउन विभाग के डीजीएम अनुपम राय ने कहा कि संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सुअरो को पकडने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कोई भी कंट्रेक्टर नही मिलने के कारण अभियान के बावत कार्रवाई नहीं हो पायी है.

खंडघोष में जगधात्री पूजा का उद्घाटन

बर्दवान . खंडघोष के बटतला मे जगधात्री पूजा का उद्घाटन समाजसेवी उत्तम सेनगुप्ता ने किया. विधायक नबीन बाग, बासबी राय, जिला परिसद सदस्य अपार्थिब इसलाम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें