17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसपी कर्मियों को मिलेंगे 11 हजार

गुड न्यूज. सेल कर्मियों की बोनस राशि पर एनजेसीएस की बैठक में बनी सहमति सीएमओ, सीओ, सेंट्रल यूनिट आरएमडी में नौ हजार के भुगतान पर सहमति सेल की अन्य यूनिटों के समान बोनस राशि मिलने पर यूनियनों ने जतायी खुशी बर्नपुर. स्टील आर्थोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की एनजेसीएस की बैठक में मंगलवार को सेल के […]

गुड न्यूज. सेल कर्मियों की बोनस राशि पर एनजेसीएस की बैठक में बनी सहमति
सीएमओ, सीओ, सेंट्रल यूनिट आरएमडी में नौ हजार के भुगतान पर सहमति
सेल की अन्य यूनिटों के समान बोनस राशि मिलने पर यूनियनों ने जतायी खुशी
बर्नपुर. स्टील आर्थोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की एनजेसीएस की बैठक में मंगलवार को सेल के सभी यूनिटों मेंबोनस मद में 11 हजार रूपये बोनस भुगतान करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सेल के वित्त निदेशक ए चौधरी, निदेशक डीके सिब्बल, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों में इंटक नेता जी संजीवा रेड्डी, एसके बाधल, एचएमएस के राजेन्द्र प्रसाद सिंघा, सीटू के बी वंधोपाध्याय, बीएमएस डॉ बी के राय, राजेन्द्र महंता, एआईटीयूसी के रामाश्रय आदि उपस्थित थे.
बैठक में सेल की ईकाई बीएसपी, डीएसपी, आरएसपी, बीएसएल, आईएसपी, आरएमडी माईन्स तथा कोलियरी को 11 हजार रूपये का भुगतान करने का निर्णय किया गया. सेल के दूसरी ईकाइयो के सीएमओ, सीओ, सेंट्रल यूनिट आरएमडी को नौ हजार रूपये का बोनस मिलेगा. सेल की सभी यूनिटों में नन एक्जिक्यूटिव प्रशिक्षकों को नौ हजार रूपये का बोनस दिया जायेगा. सनद रहे कि सेल की विभिन्न यूनिटों को बोनस आठ से दस हजार रूपये के बीच किया गया था. जिसमें आईएसपी को आठ हजार रूपये का बोनस मिला था. आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन ( इंटक) के महासचिव हरजीत सिंह ने कहा कि यह यूनियन के प्रयासो के कारण संभव हुआ है.
इस वर्ष आईएसपी कर्मियो को 11 हजार रूपये का बोनस मिलेगा. प्रबंधन के साथ प्रोडक्सन इंस्नेटीव समझौते का परिणाम है. सेल प्रबंधन को बोनस के मुद्दो पर साकारात्मक निर्णय मिला है. आयरन स्टील एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) महासचिव मुमताज अहमद ने कहा कि आइएसपी सहित सेल की सभी ईकाईयो में 11 हजार रूपये का बोनस का भुगतान किया जायेगा.
बर्नपुर इस्पताल कर्मचारी संघ (बीएमएस) महासचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बोनस का निर्णय हो गया है. इससे श्रमिको में उल्लास है. यह बीएमएस के प्रयासो का परिणाम है. सेल प्रबंधन की ओर से सभी ईकाईयो को 11 हजार रूपये का बोनस दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें