Advertisement
शिल्पांचल की 32 और कमेटियां नामित
आसनसोल. श्रेष्ठो दुर्गा पूजा सम्मान-2017 के लिए मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने िशल्पांचल का दौरा किया. इस दौरान 32 और पूजा कमेटियों को पुरस्कार के लिए नामित किया गया. इससे पहले सोमवार को 17 कमेटियों को नामित िकया गया था. सर्वश्रेष्ठ कमेटियों को बेस्ट पंडाल सज्जा, बेस्ट मूर्ति, बेस्ट लाइटिंग आदि श्रेणियों में […]
आसनसोल. श्रेष्ठो दुर्गा पूजा सम्मान-2017 के लिए मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने िशल्पांचल का दौरा किया. इस दौरान 32 और पूजा कमेटियों को पुरस्कार के लिए नामित किया गया. इससे पहले सोमवार को 17 कमेटियों को नामित िकया गया था. सर्वश्रेष्ठ कमेटियों को बेस्ट पंडाल सज्जा, बेस्ट मूर्ति, बेस्ट लाइटिंग आदि श्रेणियों में दैनिक समाचारपत्र प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया जायेगा.
बता दें कि दुर्गोत्सव के दौरान एक-दूसरे से बेहतर पंडाल बनाने के लिए पूजा कमेटियां के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है. उनके पंडाल में जब श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और उनके आयोजन को पुरस्कार मिलता है तब पूजा कमेटियों को लगता है कि उनकी मेहनत सार्थक हो गयी. पूजा कमेटियों का उत्साह बढ़ाने के लिए ही प्रभात खबर इन्हें श्रेष्ठो दुर्गा पूजा सम्मान प्रदान करेगा.
प्रतियोिगता में शामिल आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल की दुर्गापूजा कमेिटयां
अंडाल
खास काजोड़ा सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
श्याम सुंदरपुर कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
बराकर
बेगुनिया सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
बर्नपुर
राधानगर एथलेटिक क्लब
लाला लाजपत नवयुवक संघ
दुर्गापुर
मार्कोनी दक्षिणायन सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
नवारून सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
अग्रणी सांस्कृतिक परिषद पूजा कमेटी
चतुरंग दुर्गापूूजा कमेटी
बुद्धबिहार सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
सीमेंट पार्क पंडाल
फूलजोर सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
सुभाषपल्ली पंडाल
हरिपुर
लोअर केंदा कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा
शितलपुर कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा
सिदुली कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा
परसीया कोलियरी जनकल्याण समिति
जामबाद कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
नितुरिया
दुबेश्वरी कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
भामुरिया बथनेश्वर सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
पारबेलिया कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
सड़बड़ी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
रानीगंज
निंघा सर्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
जामुड़िया श्रीदुर्गासेवा समिति सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
जामुड़िया 11 नंबर सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
रानीगंज दालपट्टी कालीतल्ला सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
जामुड़िया थाना मोड़ सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी
रानीगंज सियारसोल सार्वजनिक दुर्गापूजाकमेटी
रानीगंज गिरजापाड़ा परमिला संघ दुर्गापूजा कमेटी
रूपनारायणपुर
बनजेमारी दुर्गापूजा कमेटी (सालानपुर )
सांकतोड़िया
चिनाकुड़ी दो नंबर पूजा कमेटी
चिनाकुड़ी तीन नंबर पूजा कमेटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement