Advertisement
दुर्गापूजा में आर्थिक अभाव में नये कपड़े नहीं खरीद पाने के अवसाद में कर ली आत्महत्या
पानागढ़. दुर्गापूजा में पत्नी तथा बच्चों की बार-बार मांग करने के बाद भी नये वस्त्न नहीं खरीद पाने के अवसाद में कालना छोटो मित्रपाड़ा पीरतला निवासी प्रशांत विश्वास (46) ने आत्महत्या कर ली. मृतक के बड़े भाई सुशांत विश्वास ने बताया कि प्रशांत टीवी मरम्मत करता था. व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा था. आर्थिक अभाव […]
पानागढ़. दुर्गापूजा में पत्नी तथा बच्चों की बार-बार मांग करने के बाद भी नये वस्त्न नहीं खरीद पाने के अवसाद में कालना छोटो मित्रपाड़ा पीरतला निवासी प्रशांत विश्वास (46) ने आत्महत्या कर ली. मृतक के बड़े भाई सुशांत विश्वास ने बताया कि प्रशांत टीवी मरम्मत करता था. व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा था. आर्थिक अभाव के कारण वह मानसिक रु प से अवसाद में चला गया था.
इस बीच दुर्गापूजा को लेकर पत्नी सुजाता तथा बच्चों ने वस्त्न की मांग की. वस्त्र नहीं खरीद पाने के अवसाद के कारण ही प्रशांत ने घर के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया. सनद रहे कि वर्दवान जिले के काकसा सिंहपाड़ा में भी इसी तरह की एक घटना रविवार को घटी थी. जिसमे गृहवधू ने विषाक्त फल खाकर आत्महत्या कर ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement