Advertisement
काकसा हाटतला सार्वजनीन दुर्गोत्सव पूजा मंडप का उद्घाटन
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले काकसा हाट तला सार्वजनीय दुर्गोत्सव पूजा मंडप का उद्घाटन सोमवार शाम को किया गया. उद्घाटन काकसा ग्राम पंचायत महिला प्रधान निर्मल कौर ने किया.उद्घाटन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सास्कृतिक नृत्य प्रस्तुति की गई. इस दौरान कांकसा ब्लॉक में इस वर्ष माध्यमिक और उच्चमध्यमिक उतीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को पूजा आयोजन […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले काकसा हाट तला सार्वजनीय दुर्गोत्सव पूजा मंडप का उद्घाटन सोमवार शाम को किया गया. उद्घाटन काकसा ग्राम पंचायत महिला प्रधान निर्मल कौर ने किया.उद्घाटन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सास्कृतिक नृत्य प्रस्तुति की गई.
इस दौरान कांकसा ब्लॉक में इस वर्ष माध्यमिक और उच्चमध्यमिक उतीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को पूजा आयोजन कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया .बताया जाता है कि इस बार उक्त पूजा का 28 वा वर्षगाठ है .
प्रधान ने आयोजन कमेटी की महिलाओं को नारी शिक्त दुर्गा से तुलना की. उन्होंने कहा कि आयोजन मंडली की महिलाओं ने इतनी बड़ी पूजा का आयोजन कर अपनी वास्तविक नारी शक्ति का अदम्य साहस प्रस्तुत किया है. इस दौरान पूजा कमेटी की सदस्यगण समेत अन्य अतिथिगण उपस्थित थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement