Advertisement
प्रबंधन के तानाशाह रवैये के कारण बंद हो रही खदानें
हरिपुर : केंदा एरिया के लोअर केंदा कोलियरी पिट पर सीएमसी(एचएमएस)ने पीट सभा का आयोजन किया. मौके पर महामंत्री एसके पांडे, अध्यक्ष मुनाजीर हुसैन, काजोड़ा एरिया अध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया, कुनुस्तोिरया एिरया सचिव उदीप सिंह, केंदा एरिया अध्यक्ष बीएन कोइरी, पांडेश्वर एरिया सचिव काले सिंह उर्फ झगड़ू, सबे आलम, सुकुमार भट्टाचार्य और महेश पासवान आदि उपस्थित […]
हरिपुर : केंदा एरिया के लोअर केंदा कोलियरी पिट पर सीएमसी(एचएमएस)ने पीट सभा का आयोजन किया. मौके पर महामंत्री एसके पांडे, अध्यक्ष मुनाजीर हुसैन, काजोड़ा एरिया अध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया, कुनुस्तोिरया एिरया सचिव उदीप सिंह, केंदा एरिया अध्यक्ष बीएन कोइरी, पांडेश्वर एरिया सचिव काले सिंह उर्फ झगड़ू, सबे आलम, सुकुमार भट्टाचार्य और महेश पासवान आदि उपस्थित थे. पिट सभा को संबोिधत करते हुये एसके पांडे ने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रबंधन तानाशाही रवैया अपना रहा है. इस कारण कोयला खदानें बंद हो रही हैं.
उसके निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है. केंद्र की मोदी सरकार रोज नये-नये कानून लागू कर रही है. श्रमिक विरोधी कार्य कर रही है. एचएमएस इसके खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहा है.
आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.
सभा को मुनाजीर हुसैन, उदीप सिंह आदि ने संबोधित किया. सभा के बाद एचएमएस नेता विष्णुदेव नोनिया ने कहा िक यूनियन पूजा के बाद शाखा तथा एरिया स्तर से लेकर इसीएल मुख्यालय स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी ताकि सेंट्रल अस्पताल, कल्ला और सेंट्रल अस्पताल सांकतोिड़या में किसी भी श्रमिक की मौत रक्त की कमी ने न हो सके. इस प्रस्ताव का समर्थन एचएमएस के महामंत्री एसके पांडे और अध्यक्ष मुनाजीर हुसैन तथा अन्य सदस्यों ने भी िकया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement