Advertisement
लखीसराय से भागी युवती को घर ले गये परिजन
खेल तमाशा दिखानेवाला युवक उसे ले आया था आसनसोल अपने साथ मंदिर में शादी कर रह रहा था अपने रिश्तेदार के साथ, नहीं हुई प्राथमिकी आसनसोल : परिजनों को सूचित किये बिना आसनसोल के युवक के साथ आसनसोल आयी युवती की तलाश में उसके परिजन शहर पहुंचे. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस से युवती को परिजनों […]
खेल तमाशा दिखानेवाला युवक उसे ले आया था आसनसोल अपने साथ
मंदिर में शादी कर रह रहा था अपने रिश्तेदार के साथ, नहीं हुई प्राथमिकी
आसनसोल : परिजनों को सूचित किये बिना आसनसोल के युवक के साथ आसनसोल आयी युवती की तलाश में उसके परिजन शहर पहुंचे. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस से युवती को परिजनों को सौंपने की मांग की.
लखीसराय से अपनी बेटी को तलाशते हुए आसनसोल पहुंचे उसके माता, पिता और परिजनों ने कहा कि लखीसराय के गांव में तीन दिनों से खेल तमाशा दिखाने वाले युवक ने बातों में फंसा कर उनकी बेटी को बहला फुसला कर घर से भगा ले आया है. घरवालों ने रिश्तेदारों के बीच काफी तलाश की परंतु कोई सुराग नहीं लगा. सोमवार को युवती ने अपने परिजनों को फोन कर अपने बारे में और आसनसोल में रह रहे स्थान का पता बताया.
लड़की को सुनहरे सपने और बड़ी बातें बताकर लड़का आसनसोल ले आया. मंदिर में शादी की. परंतु बाद में उनकी बेटी को सच्चाई का पता चला. थाने में लडके और लडकी को बुलाया गया और लड़की से पूछने पर उसने बताया वह लडके के साथ नहीं रहना चाहती है.युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने की इच्छा जतायी. बाद में युवती को उसके परिजन अपने साथ लेकर बिहार चले गये.
आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी असीम मजूमदार ने बताया इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. लड़के ने उसके साथ शादी कर ली थी और धदका में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. लडकी ने अपने परिजनों के साथ जाने की बात कहने पर उसे भेज दिया गया. इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement