Advertisement
पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े तृणमूल के दो गुट
बमबाजी, गोलीबारी, तोड़फोड़, आगजनी से निवासियों में दहशत घटना में चार घायल, िसउड़ी अस्पताल में चल रहा इलाज भारी संख्या में उतारा गया पुिलस बल पानागढ़ : वीरभूम िजले के मोहम्मद बाजार थाना के सातशोल इलाके में दो वर्ष पुराने विवाद को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में बुधवार को जमकर संघर्ष हुआ. बमबाजी, […]
बमबाजी, गोलीबारी, तोड़फोड़, आगजनी से निवासियों में दहशत
घटना में चार घायल, िसउड़ी अस्पताल में चल रहा इलाज
भारी संख्या में उतारा गया पुिलस बल
पानागढ़ : वीरभूम िजले के मोहम्मद बाजार थाना के सातशोल इलाके में दो वर्ष पुराने विवाद को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में बुधवार को जमकर संघर्ष हुआ. बमबाजी, गोलीबारी के कारण समूचा इलाका थर्रा गया. तोड़फोड़, आगजनी से इलाके में काफी क्षति पहुंची है.
बम के छर्रे लगने से लोग घायल हो गये हैं. इन्हें पुलिस ने सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया है. घायलों में स्थानीय एक तृणमूल नेता नूरआलम भी घायल हुये हैं. घटना की सूचना के बाद इलाके में भारी संख्या में सिउड़ी और मोहम्मद बाजार थाना पुलिस को उतारा गया है.
स्थानीय िनवािसयों का कहना है कि सुबह से ही इलाके के दो गुटों के बीच पुराने विवाद को केंद्र कर जमकर बमबाजी की जा रही है. रह-रहकर बमों के विस्फोट की आवाज से समूचा इलाका दहल गया है.
साधारण लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये हैं. बम इलाके से होकर गुजर रहे 60 नंबर राजपथ के ऊपर भी फेंके जा रहे हैं. इस कारण वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया. घटना की जानकारी िमलने के बाद पुलिस इलाके में गश्ती शुरू कर दी है. घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगो ने बताया कि सुबह तृणमूल नेता नूर आलम सिउड़ी से अपने घर लौट रहे थे तभी थाना के देउचा डीही के पास दूसरे गुट के लोगों ने हमला कर दिया.
किसी तरह नूर जब अपने गांव पंहुचे. इसके बाद ही मामला बिगड़ गया और दोनों गांव के तृणमूल समर्थक िभड़ गये. वर्ष 2015 में एक किशोर की हत्या के बाद से ही उक्त गांव के तृणमूल समिर्थत लोगों के बीच विवाद गहराया. इसे लेकर रह रह कर संघर्ष की घटना जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement