Advertisement
दुर्गापूजा के लिए पूरे चलायेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
गुड न्यूज. कोलकाता, सियालदह से नॉर्थ भारत के लिए पूरे माह चलेंगी साप्ताहिक आसनसोल : पूजा उत्सव 2017 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए पूर्व रेलवे विभिन्न गंतव्यों में विशेष गाड़ियां चलायेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 02265 सियालदह-आनंद बिहार साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस 23 सितंबर से 28 अक्तूबर तक प्रत्येक शनिवार […]
गुड न्यूज. कोलकाता, सियालदह से नॉर्थ भारत के लिए पूरे माह चलेंगी साप्ताहिक
आसनसोल : पूजा उत्सव 2017 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए पूर्व रेलवे विभिन्न गंतव्यों में विशेष गाड़ियां चलायेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 02265 सियालदह-आनंद बिहार साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस 23 सितंबर से 28 अक्तूबर तक प्रत्येक शनिवार को 15.20 बजे सियालदह से खुलेगी और अगले दिन 13.45 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी. 02266 आनंद बिहार-सियालदह साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस 24 सितंबर से 29 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को 18.45 बजे आनंद बिहार से खुलेगी और अगले दिन 17.45 बजे सियालदह पहुंचेगी. अपने मार्ग में यह ट्रेन धनबाद, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद, एवं कानपुर स्टेशनों पर रु केगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.
3051 हावड़ा-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल 21 सितंबर से 26 अक्तूबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 23.55 बजे हावड़ा से खुलेगी और तीसरे दिन 15.00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय 02.38 बजे है. 03052 जम्मूतवी-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल 23 सितंबर से 28 अक्तूबर तक प्रत्येक शनिवार को 20.10 बजे जम्मूतवी से खुलेगी और तीसरे दिन 06.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय तीसरे दिन 03.32 बजे है. अपने मार्ग में यह ट्रेन आसनसोल, धनबाद, गया, मुगलसराय, वाराणसी, लखनउ, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, सहारनपुर जंक्शन, अम्बाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जलंधर कैंट एवं पठानकोट स्टेशनों पर रु केगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.
03135 कोलकाता-छपरा पूजा स्पेशल 18 सितंबर से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार को 20.05 बजे कोलकाता से खुलेगी और अगले दिन 10.00 बजे छपरा पहुंचेगी. आसनसोल में 03135 का प्रस्थान समय 22.53 बजे है.
03043 हावड़ा-रक्सौल साप्ताहिक पूजा स्पेशल 15 सितंबर से 27 अक्तूबर तक प्रत्येक शुक्र वार को 15.00 बजे हावड़ा स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 10.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन (03043) का प्रस्थान समय 18.40 बजे है. 03044 रक्सॉल-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल दिनांक 16 सितंबर से 28 अक्तूबर तक प्रत्येक शिनवार को 12.00 बजे रक्सौल स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 23.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी और यहीं पर इसकी यात्ना समाप्त हो जायगी. अपने मार्ग में यह ट्रेन बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रु केगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं शयनयान श्रेणी तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे.
02263 सियालदह-अजमेर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 26 सितंबर से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार को 18.30 बजे सियालदह स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 22.10 बजे अजमेर पहुंचेगी. 02264 अजमेर-सियालदह साप्ताहिक पूजा स्पेशल 28 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 01.40 बजे अजमेर स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 07.30 बजे सियालदह पहुंचेगी. अपने मार्ग में यह ट्रेन धनबाद, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर, टुंडला, आगरा फोर्ट, बॉंदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फूलेरा जंक्शन, किसनगढ़ एवं मदार स्टेशनों पर रु केगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.
04206 लखनउ-कोलकाता साप्ताहिक पूजा स्पेशल चार सितंबर से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार को 23.55 बजे लखनउ स्टेशन से खुल रही है और अगले दिन 21.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. आसनसोल में 04206 का प्रस्थान समय अगले दिन 17.10 बजे है. 04205 कोलकाता-लखनउ साप्ताहिक पूजा स्पेशल पांच सितंबर से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार को 23.55 बजे कोलकाता स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 22.25 बजे लखनउ पहुंचेगी. आसनसोल में 04205 का प्रस्थान समय अगले दिन 03.27 बजे है. अपने मार्ग में यह ट्रेन सुलतानपुर, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान एवं बेण्डेल स्टेशनों पर रु केगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.
03169 कोलकाता-हरिद्वार साप्ताहिक पूजा स्पेशल 24 सितंबर से 29 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को 22.10 बजे कोलकाता स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन 02.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. आसनसोल में 03169 का प्रस्थान समय 01.20 बजे है.
03170 हरिद्वार-कोलकाता साप्ताहिक पूजा स्पेशल 26 सितंबर से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार को 04.00 बजे हरिद्वार स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 08.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. अपने मार्ग में यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, मुगलसराय, वाराणसी, लखनउ, बरेली, मुरादाबाद, एवं लक्सर जंक्शन स्टेशनों पर रु केगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement