17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआ अड्डा में तोड़फोड़ आगजनी, सड़क जाम

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत आरसीआइ रोड तपसी बाबा मंदिर छठ घाट के निकट दिनदहाड़े तल रहे जुआ अड्डा के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने आसनासोल नॉर्थ थाने का घेराव किया. जन दबाब में पुलिस की टीम जुआ अड्डा पर पहुंची. वहां स्थानीय निवासियों ने पुलिसकर्मियों की काफी फजीहत की. जुआ अड्डे में तोड़फोड़ की […]

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत आरसीआइ रोड तपसी बाबा मंदिर छठ घाट के निकट दिनदहाड़े तल रहे जुआ अड्डा के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने आसनासोल नॉर्थ थाने का घेराव किया. जन दबाब में पुलिस की टीम जुआ अड्डा पर पहुंची. वहां स्थानीय निवासियों ने पुलिसकर्मियों की काफी फजीहत की. जुआ अड्डे में तोड़फोड़ की तथा उसमें आग लगा दी. उसमें रखा सामान पुलिसकर्मी ले गये.
प्रदर्शनकारी महिलाओं मुन्नी सिंह, मंजू देवी, सुशिला देवी, चंदा देवी, विजय प्रताप सिंह, महेश प्रताप, राजेश सिंह, सुनिल सिंह, उपेंद्र भगत ने बताया कि डेढ़ माह पहले छठ घाट में टाली और बांस से आवास बनाया गया. इसमें असामाजिक तत्व जमा होते हैं तथा दिन रात जुआ चलता है. पेयजल की समस्या के कारण घरेलू काम-काज के लिए महिलाएं नदी के पानी पर ही आश्रित हैं.
असामाजिक तत्वों के भय से महिलाएं नदी किनारे नहीं जाती है. जन दबाब में पुलिसकर्मी जुआ अड्डा पर पहुंचे. पुलिस की उपस्थिति में स्थानीय निवासियों ने उसके दो तालों को तोड़ दिया. चार पंखे, लाइटस, कई कुर्सियां, पांच छह चादर बरामद हुए. छत को क्षतिग्रस्त कर दिया. पेट्रोल छिडक कर आग के हवाले कर दिया. जब्त किये गये पंखे, लाइट, चादरें आदि सामान नॉर्थ थाना पुलिस अपने साथ थाने ले गयी. संचालकों की गिरफ्तारी के लिए तपसी बाबा मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग दो को जाम कर दिया. जल्द गिरफ्तारी के आश्वासान पर पथावरोध समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें