Advertisement
बनजेमारी में सीएमसी की प्रस्तावित कमेटी पेश
रूपनारायणपुर. सालानपुर एरिया की बनजेमारी कोलियरी में कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) यूनियन की इकाई गठन की प्रक्रि या तेज है. श्रमिकों ने इस मुद्दे पर यूनियन के महासचिव एसके पांडेय के साथ आसनसोल में बैठक की और 14 सदस्यीय कमेटी तैयार कर मंजूरी देने के लिए श्री पांडेय को सौंप दिया. श्री पांडेय ने कहा […]
रूपनारायणपुर. सालानपुर एरिया की बनजेमारी कोलियरी में कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) यूनियन की इकाई गठन की प्रक्रि या तेज है.
श्रमिकों ने इस मुद्दे पर यूनियन के महासचिव एसके पांडेय के साथ आसनसोल में बैठक की और 14 सदस्यीय कमेटी तैयार कर मंजूरी देने के लिए श्री पांडेय को सौंप दिया. श्री पांडेय ने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय लेकर बनजेमारी कोलियरी में यूनियन की इकाई गठन करेंगे.
केकेएससी (आईएनटीटीयूसी) डाबर कोलियरी शाखा के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद श्रीवास्तव और पूर्व सचिव असीम नाग के नाम शामिल हैं. अध्यक्ष- सच्चिदानंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष- चिन्मय गोराई, सचिव- असीम नाग, सहायक सचिव- अमल कर्मकार, कोषाध्यक्ष- परिमल नाग, सांगठनिक सचिव- अमर मोची, मधुसूदन चक्र बर्ती, दुगाई बाउरी, कार्यकारिणी सदस्य के लिए सविता महतो, लक्खीकान्त बाउरी, मनीष सिन्हा, अमित कुमार राय, झरना कुंभकार और समर बाउरी के नाम प्रस्तावित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement