Advertisement
विस्फोट में उड़ा मकान का एक हिस्सा, पिता-पुत्र जख्मी
ग्रामीणों में दहशत, पुिलस ने शुरू की जांच पानागढ़ : वीरभूम जिले के माडग्राम थाना के राखापाड़ा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े एक मकान में हुये जबरदस्त विस्फोट से उसका एक िहस्सा उड़ गया. घटना में रफीक शेख तथा पानू शेख घायल हुये हैं. ग्रामीणों में विस्फोट के बाद दहशत है. ग्रामीण जब मकान के […]
ग्रामीणों में दहशत, पुिलस ने शुरू की जांच
पानागढ़ : वीरभूम जिले के माडग्राम थाना के राखापाड़ा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े एक मकान में हुये जबरदस्त विस्फोट से उसका एक िहस्सा उड़ गया. घटना में रफीक शेख तथा पानू शेख घायल हुये हैं. ग्रामीणों में विस्फोट के बाद दहशत है. ग्रामीण जब मकान के पास गए तो घायल पिता-पुत्र कराह रहे थे. दोनों को रामपुरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद माडग्राम थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार दोपहर के समय विस्फोट की आवाज हुयी. विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. विस्फोट वाली जगह पर पहुंच कर ग्रामीणों ने देखा कि रफीक शेख के घर का एक हिस्सा उड़ गया है. पुलिस का कहना है कि घर में संभवत बम िछपा कर रखा गया था. उसमें किसी कारणवश विस्फोट हो गया. इधर, रफीक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. रफीक शेख का कहना है कि वह तथा उनका पुत्र दोपहर में घर में ही थे. पुत्रवधू गांव में भादू नाच देखने गई थी. इस वक्त वह िवश्राम कर रहे थे. तभी जबरदस्त विस्फोट की आवाज हुयी. उनका कहना है कि घर में गैस सिलिंडर फटने से यह घटना हुयी.
पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. बताया जाता है कि िपछले महीने िजले के लोकपुर थाना के बाराबनी ग्राम में दो घरों में विस्फोट की घटना हुयी थी. दोनों घर तृणमूल नेताओं के बताए गये थे. मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement