18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननि प्रशासन ने सम्मानित किया 546 छात्रों को

मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया उद्घाटन, सीएम ममता के सपने का किया जिक्र सम्मान करने से भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है स्टूडेंट्सों को बर्नपुर. आसनसोल नगर निगम के सहयेाग से त्रिवेणी मोड संप्रीति हॉल वर्ष 2016-17 एकेडमिक वर्ष के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के मेधावी स्टूडेंट्सों का सम्मान समारोह आयोजित किया […]

मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया उद्घाटन, सीएम ममता के सपने का किया जिक्र
सम्मान करने से भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है स्टूडेंट्सों को
बर्नपुर. आसनसोल नगर निगम के सहयेाग से त्रिवेणी मोड संप्रीति हॉल वर्ष 2016-17 एकेडमिक वर्ष के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के मेधावी स्टूडेंट्सों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, एमएमआईसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, एमएमएमआई (सेनेटरी) लखन ठाकुर, निगम सचिव प्रलय सरकार, बोरो चेयरमैन समित माजी, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, पार्षद श्रवण साव, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद राधा सिंह, पार्षद राखी कर्मकार, पार्षद सीके रेशमा रामाकृष्णन् , पार्षद विनोद यादव, पार्षद भरत दासआदि उपस्थित थे. श्री तिवारी ने इसका उद्घाटन किया.
माध्यमिक परीक्षा में सफल रहे अरिंदम कोनर, मिनारूल कोले, सौमिक मित्र, कृष्णा मल्लिक, सप्तश्री सिन्हा, सुचना बनर्जी, दीप दत्त, स्वपननील गोस्वामी तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा में सफल रहे रोहित कुमार, वर्षा दास, तृष्णा चक्रवर्ती, पृथ्वी सामी, नित्यानंद माजी, दिवेंदु चक्रवर्ती सहित कुल 546 स्टूडेट्सों को पुरस्कृत किया गया.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का स्वप्न विश्व में पश्चिम बंगाल को एक नंबर बनाने का है. लड़के तथा लड़कियों को सम्मानित करने से उत्साह में वृद्धि होती है. नगर निगम के स्तर से मेद्यावी छात्रो को सम्मानित किया जाता है.
जिससे मुख्य मंत्री सुश्री बनर्जी अपने लक्ष्य को प्राप्त करे सके. इस खुाशी को बच्चो के माता-पिता तथा गुरूजन ही अनुभव कर सकते है. यह गर्व का विषय है. जिसे लोग समाज के साथ सांझा करना चाहते है. नगर निगम की ओर से जरूरतमंदो को हर ्रपकार का सहयेाग दिया जा रहा है.
एमएमआईसी (सेनेटरी) श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के अनुप्ररेणा से राज्य में शिक्षा के स्तर में सहयोग किया गया है. शिक्षाश्री, कन्याश्री, सबुजसाथी आदि योजनाओ से राज्य में लडकियो के शिक्षा के सतर में सुधार हुआ है. आर्थिक तंगी के कारण स्कूल ड्रॉप आउट कम हुआ है. इस प्रकार की प्रतिभाओ को सम्मानित किया जात ा है. जिन्होने कडी मेहनत से परीक्षा में अच्छे अंक अजिर्त किये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें