Advertisement
दहेज प्रताड़ना में विवाहिता ने लगायी फांसी
आरोपी पति दयामय बनर्जी रामपुरहाट में है जीआरपी कांस्टेबल नियमित रूप से होती थी मारपीट, दो दिन पहले लायी 30 हजार बर्नपुर : हीरापुर थाना अतंर्गत रिवर साइड निवासी वैशाखी बनर्जी (23) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद हीरापुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]
आरोपी पति दयामय बनर्जी रामपुरहाट में है जीआरपी कांस्टेबल
नियमित रूप से होती थी मारपीट, दो दिन पहले लायी 30 हजार
बर्नपुर : हीरापुर थाना अतंर्गत रिवर साइड निवासी वैशाखी बनर्जी (23) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद हीरापुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया. सनद रहे कि वैशाखी बांकुडा जिले के सोनमुखी थाना अंतर्गत वीरचंद्रपुर ग्राम की निवासी थी. उसका विवाह 21 अप्रैल, 2015 में रिवर साइड निवासी जीआरपी कांस्टेबल दयामय बनर्जी से हुयी थी. शादी के समय उसके परिजनों ने उपहार में काफी उपहार दिया था. लड़की पक्ष ने चार लाख रूपये नगद तथा दस भरी सोने के गहने दिये गये थे. दयामय की रामपुरहाट में पोस्टिंग थी.
उनकी एक एक साल की वच्ची है. विवाह के बाद से ही वैशाखी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. सोमवार को वैशाखी के मायके से 30 हजार रूपये भेजे गये थे. बुधवार की सुबह दयामय ने ससुरालवालों को सूचित किया कि वैशाखी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उसकी मौसी का बेटा निताई बनर्जी बर्नपुर पहुंचा. उस पश्चात् पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.
पुलिस अधिकारियों ने वैशाखी के शव को पंखे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. निताई ने वैशाखी के पति दयामय पर दहेज उत्पीड़न तथा आत्महत्या के लिए विवश करने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू की. दयामय तथा उसकी मां घर से निकल गये थे. दयामय के मामा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
निताई ने कहा कि दहेज के लिए वैशाखी को प्रताड़ित किया जाता था. बीते दिनो भी कुछ रूपये को लेकर दंपती के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद सोमवार को 30 हजार रूपये दिये गये थे. मंगलवार को आपसी विवाद समाप्त नहीं हुआ था. मंगलवार को वैशाखी का शव पंखे से झुल रहा था. वैशाखी के साथ मंगलवार को भी बहुत मारपीट की गयी थी.
उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. इसकी शिकायत हीरापुर थाना में की गयी है. शिकायत लिखवाने के समय दयामय उसके साथ थाने के बाहर टहल रहा था. उसके बाद से वह थाने से फरार हो गया. उन्होने कहा कि पुलिस को बार बार सूचित किया गया. लेकिन पुलिस की देरी के कारण दोषी भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement