Advertisement
दो को आसनसोल क्लब कार्यकारिणी का चुनाव
नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनावी मैदान में बचे 28 प्रत्याशी एजीएम की बैठक के बाद शुरू होगा मतदान, तीन को मतगणना मतदान के दौरान किसी भी बाहरी तत्वों के प्रवेश पर लगेगी रोक आसनसोल : वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आसनसोल क्लब लिमिटेड कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची रविवार […]
नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनावी मैदान में बचे 28 प्रत्याशी
एजीएम की बैठक के बाद शुरू होगा मतदान, तीन को मतगणना
मतदान के दौरान किसी भी बाहरी तत्वों के प्रवेश पर लगेगी रोक
आसनसोल : वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आसनसोल क्लब लिमिटेड कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची रविवार को घोषित की गयी. रविवार को यह घोषणा चुनाव समिति के चेयरमैन रामनाथ यादव की अध्यक्षता में हुयी बैठक के बाद की गयी. समिति सदस्य पवन गुटगुटिया तथा सतीश कुमार सेठी आदि उपिस्थत थे.
कमेटी चेयरमैन श्री यादव ने कहा कि आसनसोल क्लब की स्थापना वर्ष 1919 में हुयी थी. क्लब के सदस्यों की संख्या 550 है. इसका सचालन कार्यकारिणी समिति करती है. जिसका चुनाव प्रति वर्ष सदस्यों के मतदान से होता है.
इस वर्ष आगामी दो सितंबर को कार्यकारिणी समिति का चुनाव होगा. बीते 19 जुलाई को चुनाव की अधिसूचना जारी की गयी थी तथा नामांकन फॉर्म वितरण किया गया. बीते तीन अगस्त को नामांकन फॉर्म जमा किया गया. 10 अगस्त को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. नामांकन फॉर्म की जांच करने के बाद 28 प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी.
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के लिए गोरी शंकर अग्रवाल व सत्य नारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष के लिए रविपाल आसी (बंटी) व अरूण गोपालका, सचिव के लिए डॉ रविकांत झा व लकेश्वर पांडे, कोषाध्यक्ष के लिए शोभन नारायण बासु व अभिजीत घांटी (छोटू), कमेटी सदस्य के लिए आनंद अग्रवाल (गुटू), अशोक कुमार अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल (चाचा), राहुल कुमार अग्रवाल (रॉकी), राहुल अग्रवाल (अग्रवाल ऑसेट), सीएसएन मुरली, तापस चटर्जी, अतुल कुमार दास, सुनित कुमार दास, प्रदीप दां, मुकेश गुप्ता, अनिल जलान, मिहिर कर्मकार, दीपक कुमार (सिंध्दी), विवेक खेतान (मिक्की), अजीत कांति सरकार, सुख¨वदर सिंह (बिट्टा), मुकेश तोदी (मंटू), जसमीत सिंह तुतेजा (जित्ती) का नामांकन सही पाया गया है. उन्होंने कहा कि दो सित्ांबर को एजीएम वार्षिक कार्यपालक समिति की बैठक होगी.
इसके पश्चात् 14 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए दूसरे सत्र में मतदान होगा. सनद रहे कि दो सितंबर को शाम 8.30 बजे मतदान शुरू हो जायेगा. रात 10.30 बजे मतदान समाप्त होगा. किसी भी परिस्थिति में डूप्लीकेट वोटर स्लीप जारी नहीं की जायेगी. प्रत्येक पक्ष से दो पोलिंग एजेंट रहेगें. वोटिंग स्लीप पर मतदाताओ के दो बार हस्ताक्षर लिये जायेगें. तीन सितंबर को मतगणना होगी. विजेताओ को निर्वाचन अधिकारी प्रमाण पत्र प्रदान करेगे.
किसी प्रत्याशी के बीच यदि टाई होता है तो टॉस कर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रकिया को उचित ढंग से संपन्न कराने का दायित्व निर्वाचन समिति का है. जिसके तहत निर्वाचन के दिन किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वजिर्त रहेगा. सदस्यों को परिजनों को भी लाने की अनुमति नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement