21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या

कटवा के खालपाड़ी की घटना 13 वर्ष पहले हुई थी शादी पानागढ़. पूर्व बर्दवान के कटवा 15 नंबर वार्ड के खालपाडा में पारिवारिक कलह के बाद पत्नी की नृशंस हत्या करने के बाद पति ने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के प्रकाश में आने के बाद समूचे इलाके में हड़कंप मच गया है. […]

कटवा के खालपाड़ी की घटना
13 वर्ष पहले हुई थी शादी
पानागढ़. पूर्व बर्दवान के कटवा 15 नंबर वार्ड के खालपाडा में पारिवारिक कलह के बाद पत्नी की नृशंस हत्या करने के बाद पति ने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के प्रकाश में आने के बाद समूचे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया है. घटना को लेकर तहक़ीक़ात शुरू की गई है.
प्राथमिक तौर पर पारिवारिक कलह के बाद पति द्वारा पत्नी की हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करने का अनुमान पुलिस लगा रही है. मृतकों के नाम झूमा पंडित तथा बुधू पंडित बताया गया है. 13 वर्ष पहले दोनों का विवाह हुआ था. उनकी दो संतान है. पुत्र शुभ ने पुलिस को बताया कि कल देर रात वह मां-पिताजी के साथ ही सोया था. सुबह बिस्तर पर मां का रक्तरंजित मृत देह तथा पिता का फांसी से झूलता मृत देह पाया गया.
हादसे में एक की मौत, चार घायल
बर्दवान. बुदबुद थाना अंतर्गत साकुड़ी में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय िनवािसयों ने पुिलस को सूचित करने के बाद सभी को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया.
शनिवार तड़के रंजीत कुमार चक्रवर्ती(47) की मौत हो गयी. मृतका की पत्नी पूर्णिमा चक्रवर्ती, भाई अर्जुन चक्रवर्ती, पत्नी नीलू चक्रवर्ती और भांजा काजल चौबे फिलहाल बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस सूत्रों ने बताया िक बर्दवान नगर में शादी समारोह के मौके पर बाजार करने के बाद एंबेसडर कार में सवार होकर बुदबुद लौट रहे थे. गलसी थाना अंतर्गत पुरषा के नजदीक एक ट्रक से भिड़ंत होने पर सभी घायल हो गये.
जिले के गलसी थाना के साकोग्राम में हुयी. पति-पत्नी के बीच कलह के बाद देर रात पति प्रदीप मांझी ने अपनी पत्नी साहिब माझी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस के भय से खुद आत्महत्या की कोिशश की. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि शनिवार को पड़ोसियों के साथ उसकी पत्नी झूलन मेला देखने गयी थी.
रात को काफी देर से लौटी. इसी संदेह में उसकी पत्नी से साथ लड़ाई हो गयी. प्रदीप ने गुस्से में आकर साहब की गला दबाकर हत्या कर दी. उनकी छह वर्षीय पुत्र है. घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस ने शव को उद्धार कर पोस्टमार्टम के िलये बर्दवान सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें