Advertisement
राज्य पुलिस का रवैया हो रहा पक्षपातपूर्ण
आसनसोल. उत्तर 24 परगना अंतर्गत बसीरहाट महकमा के बदुरीया में दो समुदायों के बीच हुए ¨हसक झड़प एवं पुलिस की पक्षपातपूर्ण भूमिका के विरोध में गुरुवार को शहर के सिटी बस स्टैंड के समक्ष भाजपा आसनसोल मंडल दो के बैनर तले पथ सभा आयोजित की गयी. भाजपा के जिलाध्यक्ष तापस राय ने कहा कि 24 […]
आसनसोल. उत्तर 24 परगना अंतर्गत बसीरहाट महकमा के बदुरीया में दो समुदायों के बीच हुए ¨हसक झड़प एवं पुलिस की पक्षपातपूर्ण भूमिका के विरोध में गुरुवार को शहर के सिटी बस स्टैंड के समक्ष भाजपा आसनसोल मंडल दो के बैनर तले पथ सभा आयोजित की गयी.
भाजपा के जिलाध्यक्ष तापस राय ने कहा कि 24 परगना जिले के बदुरीया में एक युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर कानून और व्यवस्था के तहत सही काम किया है. परंतु इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस से युवक को भीड़ के हवाले करने एवं उसे सार्वजनिक फांसी दिये जाने की मांग गैरकानूनी है. कानून देखना पुलिस का काम है. भीड़ ने थाने पर हमला किया, वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इसके बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भीड़ के प्रति नरम रवैया अपनाया. जबकि धुलागढ तथा कलियाचक की घटनाओं में पुलिस ने दूसरे समुदाय की हिंसा पर आरोपियों के उपर कार्रवाई किये जाने की जगह चुप्पी साधे रही.
पुलिस कुछ मामलों में पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है और एक समुदाय विशेष के गलत कार्य में संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि जहां अन्याय हो, उसका प्रतिवाद करो, न माने तो प्रतिरोध करो. उससे भी बात न बने तो आंदोलन करो. उन्हीं के बताये गये मार्ग का अनुसरण करते हुए बसीरहाट में पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये के प्रतिवाद में विरोध प्रदर्शन और सभा की गयी. अवसर पर भाजपा राज्य कार्यकारीणी सदस्य एसएन लांबा, आसनसोल मंडल दो के अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद आशा शर्मा, भाजयुमो मंडल दो के अध्यक्ष सुभाष दास, पीयूष कांति गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
शिल्पांचल में भाजपाइयों ने मांगा मुख्यमंत्री से इस्तीफा
दुर्गापुर में घटना के विरोध में भाजपा ने सिटी सेंटर में जुलूस निकला और विरोध प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी, प्रदीप मंडल और लखन घोराई ने कहा कि राज्य का कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. राज्य में राजनीतिक स्वार्थ की खातिर किसी एक विशेष जाति को महत्व दिया जा है. हर जाति, धर्म के लोग आपस में भाईचारे के साथ एक-दूसरे के पर्व में शामिल होकर उसका आनंद उठाते हैं लेकिन राज्य में भाईचारे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
मुख्यमंत्री यदि राज्य में शांति कायम नहीं कर सकती तो अपने पद से इस्तीफा दें. मौके पर भाजपा नेता चिरंजीव धीवर भी मौजूद थे.रानीगंज में गुरु वार की संध्या एनएसबी रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष रानीगंज भाजपा ने प्रतिवाद सभा की. इसमें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह, मदन त्रिवेदी, दिनेश सोनी, अलख देव पांडे, राहुल कुमार, संदीप गोप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मौके पर सभापति सिंह ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पंगु हो गयी है. भाजपा कर्मियों को झूठे केस में फंसाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में गवर्नर सर्वोच्च होता है. उन पर मुख्यमंत्री का आरोप लगाना कहां तक उचित है. अंडाल स्टेशन से अंडाल इलेक्ट्रिकल कार्यालय तक भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष संजय चपाल के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुये अंडाल बाजार की परिक्रमा की. संजय चपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का राज्यपाल से बहस निंदनीय है. उन्होंने जिस तरह से इसे प्रकाश में लाया है वह गलत है. राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के लिये सीधे तौर पर मुख्यमंत्री जिम्मेदार है. जातिवाद, समुदायवाद का संदेश खुद वहीं राज्यवासियों को दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement