Advertisement
सीआइएल में सुब्रत ने संभाला दायित्व
आसनसोल/सांकतोिड़या : कोल इंडिया लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत चक्रवर्ती ने गुरुवार को इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कोलकाता में कोल इंडिया के मुख्यालय में ही यह पदभार लिया. शुक्र वार को वे इसीएल मुख्यालय आयेंगे. वे अगले वर्ष तक इस पद पर आसीन रहेंगे. अब तक यह […]
आसनसोल/सांकतोिड़या : कोल इंडिया लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत चक्रवर्ती ने गुरुवार को इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कोलकाता में कोल इंडिया के मुख्यालय में ही यह पदभार लिया. शुक्र वार को वे इसीएल मुख्यालय आयेंगे. वे अगले वर्ष तक इस पद पर आसीन रहेंगे. अब तक यह अतिरिक्त प्रभार वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी आरआर मिश्र के पास था.
सनद रहे कि दो वर्ष पूर्व इसीएल के तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) केपद पर रहने के दौरान श्री चक्र बर्ती ने सीएमडी के पद पर चयन की प्रक्रि या में भाग लिया. एसबीपीइ ने इस पद के लिए उनके नाम की अनुशंसा की.
लेकिन कतिपय कारणों से उनकी नियुक्ति को मंत्नालय ने रोक दिया. योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न जगहों से उनके खिलाफ की जा रही शिकायतों की जांच पर प्रक्रि या विलंब हुई और सरकार ने यह पैनल रद्द कर दिया. श्री चक्र बर्ती ने इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की. छह माह पूर्व उच्च न्यायालय ने श्री चक्र बर्ती के पक्ष में निर्णय दिया. लेकिन प्रक्रि या में विलंब होती रही. आखिरकार श्री चक्र बर्ती के सारे दावे सटीक हुवे और उन्हें सीएमडी के पद पर नियुक्ति मिल गयी.
आइआइटी आइएसएम धनबाद से बी टेक में बेहतर अंक से उतीर्ण होने के उपरांत वर्ष 1979 में श्री चक्र बर्ती ने कोल इंडिया में अपना कार्य संभाला । वहां से बीसीसीएल, सीआइएल, एनसीएल में कार्य किया. एनसीएल में सीजीएम बनने के बाद श्री चक्र बर्ती इसीएल में आये और यहां वे तकनीकी निदेशक बने. जिसके उपरांत उनका चयन सीएमडी के पद पर हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement