Advertisement
सांप का 12 करोड़ का जहर जब्त
बीएसएफ की 41वीं बटालियन को मिली सफलता कालियागंज : उत्तर बंगाल में एक बार फिर से सांप का जहर पकड़ाया है. इस बार यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर घटी है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 41वीं बटालियन के खुफिया विंग ने एक सूचना के आधार पर दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा […]
बीएसएफ की 41वीं बटालियन को मिली सफलता
कालियागंज : उत्तर बंगाल में एक बार फिर से सांप का जहर पकड़ाया है. इस बार यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर घटी है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 41वीं बटालियन के खुफिया विंग ने एक सूचना के आधार पर दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित प्राणसागर इलाके में अभियान चलाया. वन विभाग के अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे.
इस सिलसिले में सुवेन टिग्गा (37) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. वही सांप के जहर की तस्करी का काम करता था. जब्त सांप जहर की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय रायगंज के डीआइजी टीसी सिमटे ने बताया है कि सुबह लगभग छह बजे गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के साथ मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार व्यक्ति दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थाना अंतर्गत काशीबाटी का रहने वाला है.
श्री सिमटे ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है वह दो बुलेट प्रूफ जार में सांप के जहर की तस्करी कर रहा था. पूछताछ के बाद 30 से 35 लोगों के इस रैकेट से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से आगे भी पूछताछ की जा रही है.
दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जहर की तस्करी बांग्लादेश से भारत के अलग-अलग हिस्सों में की जा रही है. संवाददाता सम्मेलन में कमांडेंट पी त्रिवेदी, केके मजूमदार, डिप्टी कमांडेंट एसके वर्मा, मंजुला तिरकी, एडीएफओ व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement