Advertisement
जूनियर डॉक्टर ने हॉस्टल में लगायी फांसी
लेक इलाके के केयातल्ला लेन में हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव रविवार सुबह से मां का फोन नहीं कर रही थी रिसिव, हॉस्टल पहुंचने पर मां ने देखा शव कोलकाता. सियालदह स्थित एक डेंटल कॉलेज की एक जूनियर डॉक्टर ने रविवार को लेक थाना अंतर्गत केया तल्ला लेन स्थित हॉस्टल में […]
लेक इलाके के केयातल्ला लेन में हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
रविवार सुबह से मां का फोन नहीं कर रही थी रिसिव, हॉस्टल पहुंचने पर मां ने देखा शव
कोलकाता. सियालदह स्थित एक डेंटल कॉलेज की एक जूनियर डॉक्टर ने रविवार को लेक थाना अंतर्गत केया तल्ला लेन स्थित हॉस्टल में फांसी लगा कर जान दे दी. घटना रविवार सुबह 10 बजे के करीब की है.
मृत छात्रा का नाम अंकिता सरकार (23) है. वह नदिया जिले के चाकदह की रहनेवाली थी. सियालदह डेंटल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई के लिए वह लेक इलाके के इस हॉस्टल में रह रही थी. खबर पाकर लेक थाने की पुलिस ने हॉस्टल के कमरे से उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि अंकिता डेंटल कॉलेज में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी के चौथे वर्ष की छात्रा थी.
शुक्रवार को उसने अपनी मां को फोन पर रुपये खत्म होने की जानकारी दी थी, लेकिन मां ने रविवार को हॉस्टल में आकर रुपये देने की बात कही थी. अंकिता की मां ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह से वह बेटी के मोबाइल पर फोन कर रही थी, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रही थी. हॉस्टल के सुरक्षागार्ड को फोन करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली. जब वह खुद बेटी को रुपये देने उसके हॉस्टल में आयी और कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से आवाज नहीं आयी. इसके बाद पुलिस को खबर देने पर पुलिस कमरे के अंदर पहुंची तो अंकिता को फंदे से लटके हालत में पाया.
उसके साथ कमरे में रहनेवाली दो सहेलियां छुट्टी पर घर गयी हुई थीं. इसके कारण वह कमरे में दो दिनों से अकेली ही रह रही थी. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement