Advertisement
फैशन डिजाइनिंग में हुनर दिखा रहे तिहाड़ जेल के कैदी
कोलकाता : देश के सबसे बड़े जेल तिहाड़ में बंद कैदियों को समाज व जीवन की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से देश का अग्रणी फैशन डिजाइनिंग संस्थान पर्ल अकादमी उनके अंदर छिपी प्रतिभा को तरासने का प्रयास कर रहा है. इटली के विख्यात फैशन विशेषज्ञ मावरिजियो ग्रियोली ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया […]
कोलकाता : देश के सबसे बड़े जेल तिहाड़ में बंद कैदियों को समाज व जीवन की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से देश का अग्रणी फैशन डिजाइनिंग संस्थान पर्ल अकादमी उनके अंदर छिपी प्रतिभा को तरासने का प्रयास कर रहा है.
इटली के विख्यात फैशन विशेषज्ञ मावरिजियो ग्रियोली ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हम लोगों ने तिहाड़ जेल के कैदियों को फैशन डिजाइनिंग के गुर सिखाने का प्रयास किया. हमारा उद्देश्य उन्हें कपड़ों की सिलाई के बुनियादी गुर सिखाना एवं उन्हें स्वावलंबी बनाना था. पर्ल अकादमी की सीइआे प्रो. नंदिता अब्राहम ने कहा कि हमारे छात्र आैर विशेषज्ञ इन कैदियों को हमारे फैशन प्रयोगशाला में कौशल प्रदान कर रहे हैं, ताकि समाज द्वारा तिरस्कृत इन कैदियों की रिहाई के बाद उनका पुनर्वास हो सके. हम अपने इस प्रयास को पूरे देश में ले जाना चाहते हैं. हमारी अगली मंजिल मुंबई होगी.
मावरिजियो ग्रियोली ने कहा कि पर्ल अकादमी के भारतीय छात्र ग्लोबल फैशन शो में अपने उत्पादों का कामयाबी के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें मिलान फैशन वीक, पेरिस फैशन वीक जैसे बड़े मंच शामिल हैं. पिछले अमेजन फैशन वीक में भारतीय शिल्प एवं वस्त्रों की काफी सराहना हुई थी. हमलोग मिलान के पांच इंस्टीटयूट में से एक के साथ भागेदारी कर रहे हैं आैर हमारे छात्रों ने पिछले मिलान फैशन वीक में अपने परिधानों का प्रदर्शन किया था.
प्रो. अब्राहम ने कहा कि डिजाइनरों को यह पता होना चाहिए कि भारत में क्या चल रहा है आैर क्लासिक तकनीकी को कैसे समझा जाये. हमलोग अपने छात्रों को भारतीय संस्कृति का ध्यान रखते हुए अंतरराष्ट्रीय फैशन के लिए तैयार करते हैं. पर्ल अकादमी के छात्र यूरोप में अपने समकक्षों के साथ विनिमय कार्यक्रम के लिए भी जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोलकाता से बड़ी संख्या में छात्र हमारे यहां आ रहे हैं. पिछले वर्ष कोलकाता से 89 छात्रों ने पर्ल अकादमी में दाखिला लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement