हरिदेवपुर थाने में एक महिला ने 19 दिसंबर को दर्ज करायी थी शिकायत
ऑनलाइन 26 लाख रुपये आरोपियों के अकाउंट में किया था ट्रांसफर
सॉल्टलेक से दबोचे गये दोनों शातिर, पूछताछ जारी
कोलकाता : मैनेजमेंट कोटा के जरिये एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला दिलाने का प्रलोभन देकर एक महिला से 45.5 लाख रुपये ठगने के आरोप में हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम अयन बोस और सुदीप दे हैं.
दोनों को विधाननगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ शेली सरकार नामक एक महिला ने हरिदेवपुर थाने में 19 दिसंबर को शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि मैनेजमेंट कोटा के जरिये दोनों से उन्हें एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला दिलाने का प्रलोभन दिया था. उसके झांसे में आकर 26 लाख रुपये उन्होंने आरटीजीएस के जरिये बदमाशों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये. शेष रुपये नकद दोनों ने उससे ले लिया. इसके बावजूद दाखिला नहीं मिलने पर रुपये वापस करने की मांग वह करने लगी, लेकिन न तो रुपये वापस किये गये और न ही मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला.
इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दो आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दबोचे गये दोनों बदमाशों से पूछताछ कर अन्य की तलाश हो रही है. जिस बैंक अकाउंट में 26 लाख रुपये आॅनलाइन ट्रांसफर किये गये थे, उस अकाउंट को सील कर दिया गया है.