17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलते वाहन में बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता: महज आठ वर्ष की आयु में वह बच्ची ने शायद उस अमानवीय चेहरे को कभी भुला पाये. घटना बालीगंज प्लेस इलाके की है, जहां चलते वाहन में नाबालिग के दुष्कर्म का आरोप उसके घर के पास रहनेवाले युवक पर लगा है. मामले का पता लगते ही पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया. दूसरी […]

कोलकाता: महज आठ वर्ष की आयु में वह बच्ची ने शायद उस अमानवीय चेहरे को कभी भुला पाये. घटना बालीगंज प्लेस इलाके की है, जहां चलते वाहन में नाबालिग के दुष्कर्म का आरोप उसके घर के पास रहनेवाले युवक पर लगा है. मामले का पता लगते ही पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर जमकर विरोध जताया है और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
चॉकलेट का दिखाया लोभ
सूत्रों के अनुसार घटना विगत शुक्रवार की शाम घटी. पीड़िता कक्षा तीन की छात्रा है. ट्यूूशन पढ़कर वह घर लौटी थी और पास ही खेल रही थी. आरोप है कि पड़ोस में रहनेवाला फिरोज अहमद उसके पास आया और चॉकलेट देने का लोभ दिखाकर उसे अपने वाहन में बैठाया. बालीगंज प्लेस के पास ही पुलिस की एक टीम गश्त लगा रही थी. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पुलिस ने फिरोज का वाहन रुकवाया. इधर, पीड़िता के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ गरियाहाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
इधर, शुक्रवार की देर शाम ही पीड़िता की मेडिकल जांच करवायी गयी. साथ ही आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.
देश में बच्चों से दुष्कर्म के मामले
वर्ष घटनाएं
2011 7,112
2012 8,541
2013 12,363
2014 13,766
2015 10,854
बंगाल में बच्चों से दुष्कर्म के मामले
2011 252
2012 285
2013 377
2014 00
2015 00
यूपी में बच्चों से दुष्कर्म के मामले
2011 1,088
2012 1,040
2013 1,381
2014 1,538
2015 594
बिहार में बच्चों से दुष्कर्म के मामले
2011 91
2012 137
2013 86
2014 103
2015 116
पांच वर्षों में बंगाल में बच्चों से दुष्कर्म के हुए 914 मामले
किसी बच्ची व नाबालिग से दुष्कर्म की यह पहली घटना नहीं है. एनसीआरबी के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो वर्ष 2011 से वर्ष 2015 यानी पांच वर्षों के अंतराल में पश्चिम बंगाल में बच्चों से दुष्कर्म के करीब 914 मामले दर्ज किये गये हैं. पूरे देश की बात की जाये तो पांच वर्षों में बच्चों से दुष्कर्म के करीब 52,636 मामले हुए. उत्तर प्रदेश में इस अंतराल में 5,641 और बिहार में 533 मामले घटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें