कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम अब आइकोर कंपनी के निदेशक अनुकूल माइति व उनकी पत्नी कनिका माइति से पूछताछ करेगी. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक दोनों आइकोर-ई-सर्विसेस लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं. दोनों नाकतल्ला इलाके के खानपुर रोड के रहनेवाले हैं.
दोनों को इसके पहले राज्य पुलिस की सीआइडी की टीम ने गिरफ्तार किया था. ऊंचे रिटर्न देने का प्रलोभन देकर बाजार से करोड़ों रुपये वसूलने का इस कंपनी पर आरोप लगा था, जिसके बाद सीआइडी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया था. इधर सीबीआइ की टीम ने भी भुवनेश्वर में इस कंपनी के दोनों निदेशकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.
जांच की गति को आगे बढ़ाते हुए सीबीआइ की तरफ से दोनों को अपनी हिराजत में लेने के लिए अदालत में आवेदन किया गया. अदालत ने सीबीआइ के आवेदन को स्वीकार करते हुए दोनों को 10 दिनों के लिए सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया. इस निर्देश के बाद राज्य पुलिस के कस्टडी से सीबीआइ की टीम ने दोनों निदेशकों को अपनी कस्टडी में लेकर भुवनेश्वर स्थित सीबीआइ दफ्तर ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द दोनों को वहां ले जाने के बाद उन्हें भुवनेश्वर अदालत में पेश किया जायेगा.