Advertisement
पीएसी जवान समेत 7 की मौत
हादसा. रोडवेज बस से भिड़ी स्कार्पियो आजमगढ़. बरदह थाना क्षेत्र के भीरा रजादेपुर के पास रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में पीएसी जवान सहित सात लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया […]
हादसा. रोडवेज बस से भिड़ी स्कार्पियो
आजमगढ़. बरदह थाना क्षेत्र के भीरा रजादेपुर के पास रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में पीएसी जवान सहित सात लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बलिया जिले के दर्जन भर लोग स्कार्पियो से मिर्जापुर के विंध्याचल धाम मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे. अभी लोग सुबह करीब 5.40 बजे आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के भीरा राजादेपुर के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे रोडवेज की स्कार्पियो से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक पीएसी का जवान भी बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने 6 मौत की पुष्टि की है.
पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली में तैनात हेड मुहर्रिर रामसूरत यादव के रिश्तेदार बलिया से भोर में करीब 4.30 बजे शहर कोतवाली पहुंचे और उनकी पत्नी को साथ लेने के बाद विंध्याचल के लिए रवाना हुए. रजादेपुर के पास बस से धक्का लगने के बाद स्कार्पियो पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई.
मृतकों में सीमा यादव पत्नी नंदलाल, हैपी (1) पुत्री नंदलाल, छोटी यादव (4) पुत्री नंदलाल, आशा रानी (42) पुत्री रामसूरत यादव, चालक यूसुफ पुत्र इस्लाम, अनीता पत्नी इंद्रजीत, शिवदुलारी पत्नी नन्हकू शामिल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल राजकुमारी (45), शिवशंकर, शिव शंकर (46) पुत्र रामपति यादव, आरती (18) पुत्री शिवशंकर का उपचार चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement