Advertisement
माकपा व तृणमूल समर्थक भिड़े
हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत कोना जगदीशपुर स्थित चमराइल के खालिया में एक समवाय बैंक के कमेटी चुनाव के दौरान तृणमूल और माकपा समर्थकों में हिंसक झड़प हो गयी. माकपा उम्मीदवार को मतदान केंद्र से पीटते हुए बाहर खदेड़ दिया गया. कई माकपा समर्थक घायल हुए हैं. इस घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने बनारस […]
हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत कोना जगदीशपुर स्थित चमराइल के खालिया में एक समवाय बैंक के कमेटी चुनाव के दौरान तृणमूल और माकपा समर्थकों में हिंसक झड़प हो गयी. माकपा उम्मीदवार को मतदान केंद्र से पीटते हुए बाहर खदेड़ दिया गया. कई माकपा समर्थक घायल हुए हैं. इस घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने बनारस रोड पर एक घंटे तक अवरोध किया. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों द्वारा माकपा उम्मीदवार चंद्रनाथ कराती के घर के बाहर बमबाजी की गयी. रविवार को एक विद्यालय में सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ.
35 सीटों पर तृणमूल और माकपा ने अपने उम्मीदवार दिये थे. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. आरोप है कि कुछ तृणमूल समर्थकों ने माकपा एजेंट को पीटते हुए मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया. माकपा उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि बूथ में घुस कर तृणमूल समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी और फरजी तरीके से मतदान करने लगे. स्कूल में तोड़फोड़ की. तीन दुकानों को भी क्षति पहुंचायी. महिलाओं को भी पीटा. बाइक में तोड़फोड़ करने के बाद तालाब में फेंक दिया गया. इसके खिलाफ माकपा उम्मीदवार चंद्रनाथ कराती सहित स्थानीय लोगों ने बनारस रोड जाम कर दिया. हालात बिगड़ते देख एसीपी नॉर्थ भावना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचीं. एसीपी के साथ गुस्सायी महिलाओं ने धक्का-मुक्की भी की.बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement