घायलों के परिवार ने स्थानीय हमलावरों कालू घोष, सुबल घोष, राजा घोष समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंगलिशबाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि खबर मिलने के बाद इलाके में पुलिस गयी हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में घायलों के परिवार ने कहा है कि बारोदुआरी गांव में 35 बीघे के एक तालाब को लीज पर लेकर कार्तिक घोष लंबे समय से मछली पालन कर रहे थे. कालू घोष और उसका दल इस तालाब पर कब्जे की जुगत में लगा हुआ था. आरोपी कुछ दिनों से मछली पालन में बाधा डाल रहे थे. शुक्रवार की सुबह भतीजे शुत्रुघ्न को लेकर कार्तिक घोष तालाब पर गया हुआ था.
तालाब से घर लौटते समय कालू घोष और उसके दलबल ने दोनों पर बम और गोली से हमला बोल दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. तालाब में मौजूद मछुआरों ने मालिक को हमले का शिकार होते देखा, तो भागकर बचाने पहुंचे. इसके बाद आरोपी हवा में गोलियां दागते और बमबाजी कर भाग निकले. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार व गांव में आतंक है. ग्रामवासियों का आरोप है कि हमलावारों में ज्यादातर दागी अपराधी हैं. इंगलिशबाजार थाने में उन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.