17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा तट से मिट्टी व बोल्डर की खुलेआम चोरी

मालदा: कालियाचक में गंगा तट से मिट्टी की अवैध कटाई की जा रही है. इसे लेकर फरक्का बैराज के अधिकारियों पर उदासीनता बरतने का आरोप स्थानीय निवासी लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस, प्रशासन और पंचायत सबकुछ जानते हुए भी कोई कदम नहीं उठा रहे. इसकी वजह से कालियाचक-2 ब्लॉक में गंगा […]

मालदा: कालियाचक में गंगा तट से मिट्टी की अवैध कटाई की जा रही है. इसे लेकर फरक्का बैराज के अधिकारियों पर उदासीनता बरतने का आरोप स्थानीय निवासी लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस, प्रशासन और पंचायत सबकुछ जानते हुए भी कोई कदम नहीं उठा रहे. इसकी वजह से कालियाचक-2 ब्लॉक में गंगा नदी से लगे इलाकों में नये सिरे से कटाव और बाढ़ का खतरा तैयार हो रहा है.

इस बारे में पूछे जाने पर फरक्का बैराज प्रबंधन पूरी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर डाल रहा है. बैराज के जेनरल मैनेजर राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नदी तट से मिट्टी की कटाई के बारे में कई बार संबंधित पुलिस और प्रशासन को बताया जा चुका है. यह मामला पुलिस और प्रशासन को देखना है.


कालियाचक-2 ब्लॉक के बांगीटोला और पंचानंदपुर ग्राम पंचायत इलाके में गंगा तट से खुलेआम मिट्टी की चोरी हो रही है. स्थानी निवासियों ने बताया कि रोज बड़ी संख्या में ट्रैक्टर इन दोनों पंचायत क्षेत्रों में गंगा तट से मिट्टी और बोल्डर निकालकर ले जाते हैं. यह मिट्टी स्थानीय ईंट भट्ठों को 500 से 600 रुपये प्रति टैक्टर के हिसाब से बेच दी जाती है.

गंगा भांगन (कटाव) प्रतिरोध नागरिक सेवा समिति के जिला सचिव तारिकुल इसलाम ने बताया कि बीते एक दशक से पंचानंदपुर और बांगीटोल इलाके में कटाव और बाढ़ का संकट नहीं आया है. आखिरी बार सन 2003 में इस इलाके में कटाव हुआ था. उस साल 34 मौजा के करीब 35 गांव गंगा के पेट में चले गये थे. इसके बाद इलाके में कटाव रोकने का काम फरक्का बैराज प्रबंधन ने शुरू किया. लेकिन अब कटाव के शिकार हो चुके इलाके में नदी तट से मिट्टी और बोल्डर खुलेआम चोरी हो रहा है. इसके पीछे स्थानीय मिट्टी माफिया का हाथ है. मिट्टी कटाई के बारे में बैराज प्रबंधन और स्थानीय पुलिस व प्रशासन न जानते हों, यह संभव ही नहीं है. इस तरह मिट्टी कटाई से आनेवाले दिनों में इस इलाके में फिर से बाढ़ और कटाव का खतरा पैदा हो सकता है.

कालियाचक-2 पंचायत समिति के सदस्य भादू शेख ने बताया कि अगर प्रशासन ने मिट्टी की कटाई नहीं रोकी, तो इस इलाके में फिर से कटाव और बाढ़ का कहर टूट सकता है. हमारी मांग है कि पुलिस और प्रशासन अविलंब मिट्टी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करें. मोथाबाड़ी की विधायक सबीना यास्मीन ने बताया कि इलाके के लोगों के सचेत होने के साथ-साथ प्रशासन को भी पूरे मामले को गंभीरता से लेना होगा. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में जिला अधिकारी से शिकायत करेंगी.

कालियाचक-2 ब्लॉक के बीडीओ अरिजीत मुखोपाध्याय ने बताया कि नदी तट से मिट्टी और बोल्डर चोरी होने की उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली थी. लेकिन मीडिया के माध्यम से यह सूचना मिलने के बाद इलाके में अभियान चलाया गया था. मौके पर से कई ट्रैक्टरों को कब्जे में भी लिया गया था. लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. पूरे मामले पर प्रशासन की नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें