आद्रा (पुरुलिया) : हुड़ा थाने के नीमतला मोड़ के समक्ष दुकान के पास सफेद कागज पर लाल रंग से लिखे जमात उल मुजाहिदीन के पोस्टर बरामद होने के मामले में पुलिस ने काशीपुर थाने के कुमारडी सेजा गांव से तैयब अली अंसारी एवं कुरबान अली अंसारी को गिरफ्तार किया है. दोनों को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने इन्हें 40 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. सूत्रों के अनुसार तैयब ताबीज बेचने का कार्य करता है एवं कुरबान वाहन चालक है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टर मामले में दो को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि आरोपियों ने मामले में हाथ होने से इनकार किया है.