कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल 30 नवंबर को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल के निकट एक सभा को संबोधित करेंगे. कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त दो विशेष अधिकारियों ने आज स्थल का निरीक्षण किया, ताकि अग्निशमन सेवाओं और निगम के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.
उच्च न्यायालय द्वारा कल विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किये गये अग्निशमन सेवा महानिदेशक संजय मुखर्जी और कोलकाता नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (विकास) एस संत्रा ने रैली स्थल का निरीक्षण किया.
सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोलकाता पुलिस का प्रतिनिधित्व डीसी (मध्य) ने किया. रैली स्थल का निरीक्षण करने वाले भाजपा नेताओं में तथागत राय और आलोक गुहा राय शामिल थे.
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जनसभा में अग्निशमन सेवाओं और निगम के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कल दो विशेष अधिकारी नियुक्त किये थे और कहा था कि अनुमति देते समय इन नियमों के पालन में सरकार को कठोर नहीं होना चाहिए.