कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन स्थानों पर तलाशी ली. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि सारधा समूह के कार्यालयों में तलाशी ली गयी और वहां से एजेंसी ने दस्तावेज जब्त किये.
सूत्रों ने कहा कि सारधा समूह के खिलाफ दर्ज चार प्राथमिकी में से एक के संबंध में तलाशी ली गयी. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सदस्य और राज्यसभा सांसद कुणाल घोष भी आरोपी हैं. एजेंसी ने हाल में सारधा घोटाले के संबंध में दो आरोपपत्र दायर किये थे.