कोलकाता: बर्दवान धमाके की कांड में एनआइए अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार विस्फोटकों का सप्लायर अमजद शेख उर्फ काजल (30) को एनआइए अधिकारियों ने मंगलवार को बैंकशॉल कोर्ट में उसे पेश किया.
जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने एनआइए की मांग को स्वीकार करते हुए आरोपी अमजद को 20 नवंबर तक एनआइए हिरासत में भेज दिया है. इस दिन अदालत में एनआइए के वकील ने बताया कि बर्दवान गिरफ्तार अमजद विस्फोटक का सप्लायर है. वह किसके निर्देश पर कहां से विस्फोटक लाया करता था. इसके अलावा इस घटना में मृत सुभान के संबंध में उससे पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लेने की जरूरत है.
इस आवेदन को सुनने के बाद न्यायाधीश ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया. इस दिन न्यायाधीश ने कोर्ट परिसर में अमजद से इस मामले में उसे पक्ष रखने को कहा. जिसे सुन कर अमजद ने पक्ष रखने का समय बीत जाने का हवाला देते हुए चुप्पी साध ली. बताया जा रहा है कि मृत शेख सुभान को खागड़ागढ़ स्थित गुप्त ठिकाने में बम बनाने के लिए अमजद ही लाया था. अमजद के अलावा सुभान के असली पता की जानकारी एनआइए अधिकारियों को हाथ नहीं लगी. लिहाजा उस मामले में भी जानकारी जुटाने के लिए भी अमजद से पूछताछ की जायेगी. अदालत सूत्रों के मुताबिक अदालत से आरोपियों के फोटोग्राफ लीक हो जाने की जानकारी देते हुए इस दिन अदालत में एनआइए की तरफ से गिरफ्तार आरोपियों की सुनवाई बंद कमरे में करने का आवेदन अदालत में किया गया. इस पर न्यायाधीश ने अगली तिथि पर इस पर विचार करने का निर्देश दिया.