पानागढ़: तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी के बाद पूर्वस्थली उत्तर के विधायक तपन चटर्जी ने पार्टी नेताओं पर रंगदारी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पार्टी के कुछ नेता रंगदारी वसूल रहे हैं.
मीडिया में यह बयान आने के बाद पार्टी के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इसे गंभीरता से लिया व विधायक को क ड़ी फटकार लगायी. तपन चटर्जी अपने क्षेत्र में पार्टी की गुटबाजी से काफी परेशान हैं. उनकी परेशानी यह है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ईंट-भट्ठे हैं. पार्टी के कई नेता लिफाफे में पत्र भेज कर भट्ठा संचालकों से हजारों रुपये की रंगदारी मांगते हैं. नहीं मिलने पर उन पर कोयला चोरी या झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं. मजबूरी में संचालक इसका भुगतान कर देते हैं.
कुछ संचालकों ने इसकी शिकायत श्री चटर्जी से की थी. उनके प्रयास के बाद भी नेताओं की मांग कम नहीं हुई. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व पार्टी महासचिव मुकुल राय को भी पत्र लिखा है. इसके बाद उन्होंने मंगलवार यह सार्वजनिक बयान दिया. पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने विधायक को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह के बयान से पार्टी को नुकसान होगा. उन्हें पार्टी के विभिन्न मंचों पर ही ऐसे विचार रखने का सुझाव दिया.