रविवार को सुजाता सदन में प्रोग्रेसिव टैक्सी यूनियन की सभा में श्री मित्र ने यूनियन की पुरानी सभी कमेटियों को भंग करने की घोषणा की. इसके साथ ही 10 सदस्यीय नयी कमेटी के गठन की घोषणा की. नयी कमेटी में परिवहन मंत्री मदन मित्र अध्यक्ष हैं तथा अन्य सदस्य शुभाश्ीाष चक्रवर्ती, शक्तिमंडल, शुभनाथ दे, सुशांत दे, प्रवीर पाल, खगेन दास, सुधा साह को सदस्य बनाया गया है. श्री मित्र ने कहा कि किसी भी टैक्सी चालक को यदि कोई परेशानी है, तो वह सीधे उनसे बात करें. उन्होंने स्वीकार किया कि हावड़ा में कुछ टैक्सी चालकों को परेशानी हो रही है.
उन्होंने हावड़ा के पुलिस आयुक्त से बात की है तथा उन्हें देखने के लिए कहा है कि हावड़ा में टैक्सी चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि प्रोग्रेसिव टैक्सी यूनियन का विस्तार किया जायेगा. फिलहाल कोलकाता में जितनी पार्टी की बूथ कमेटियां हैं, सभी जगह प्रोग्रेसिव टैक्सी यूनियन का गठन होगा. पार्टी के साथ मिल कर यूनियन को काम करना होगा. उन्होंने कहा कि हर ऑफिस व स्टैंड पर ममता बनर्जी का पोस्टर होगा तथा तृणमूल का झंडा रहेगा. उन्होंने कहा कि एक माह के बाद फिर से यूनियन की बैठक होगी. इस बैठक में यूनियन के कार्यो की समीक्षा की जायेगी. 10 हजार टैक्सी चालकों को यूनियन की ओर से पोशाक दी जायेगी तथा यदि किसी ड्राइवर को नुकसान हुआ है, तो यूनियन के फंड की ओर से उन्हें मदद दी जायेगी. यदि आंदोलन के दौरान टैक्सी चालकों को कोई क्षति हुई है, तो यूनियन की ओर से उन्हें मदद की जायेगी.
दुर्गा पूजा के पहले खुद राज्यपाल ने टैक्सी चालकों की समस्या के समाधान की बात कही थी, लेकिन वे समस्याएं अभी तक जस के तस है. उन्होंने कहा कि हावड़ा व कोलकाता में टैक्सी चालकों पर हो रहे पुलिस जुल्म, टैक्सी चालकों पर किये गये फरजी मामले, टैक्सियों के किराये वृद्धि, वेटिंग शुल्क में वृद्धि तथा पार्किग आदि की व्यवस्था करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री 10 हजार टैक्सी चालकों को पोशाक देने की बात कर रहे हैं, लेकिन बाकी 30 हजार टैक्सी चालकों का क्या होगा. उन्होंने आश्ांका जतायी कि टैक्सी चालकों को पोशाक देने के नाम पर पार्टी के कैडरों को ही पोशाक दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बावजूद टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म कम नहीं रहा है. इसके खिलाफ उनलोगों ने आंदोलन की भी घोषणा की है. इनमें हावड़ा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव से लेकर नवान्न अभियान शामिल है. इसके तहत 20 नवंबर से हावड़ा टैक्सी नहीं जायेगी तथ 28 को नवान्न अभियान का आह्वान किया गया है.