17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर परिषद सदस्यों से काम का हिसाब लेंगी सीएम, अगले वर्ष निगम का चुनाव

कोलकाता. राज्य में भाजपा के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर अगले वर्ष होने वाले कोलकाता नगर निगम का चुनाव सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एसिड टेस्ट बन गया है. मुख्यमंत्री ने अब निगम प्रशासन के कामकाज की ओर अपना ध्यान आकर्षित किया है. तृणमूल बोर्ड के पिछले चार वर्ष के कामकाज का […]

कोलकाता. राज्य में भाजपा के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर अगले वर्ष होने वाले कोलकाता नगर निगम का चुनाव सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एसिड टेस्ट बन गया है. मुख्यमंत्री ने अब निगम प्रशासन के कामकाज की ओर अपना ध्यान आकर्षित किया है.

तृणमूल बोर्ड के पिछले चार वर्ष के कामकाज का हिसाब देखने एवं आने वाले कुछ महीनों में उसके भावी परियोजनाओं के संबंध में जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार को कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगी. कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेयर शोभन चटर्जी, डिप्टी मेयर फरजाना आलम, चेयरमैन सच्चिदानंद बनर्जी एवं सभी विभाग के मेयर परिषद सदस्य हाजिर रहेंगे. इसके साथ ही 14 बोरो के चेयरमैनों को भी बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार इस बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री निगम प्रशासन को उनके कामकाज के लिए दिशा निर्देश देंगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री तृणमूल भवन में तृणमूल पार्षदों के साथ बैठक कर चुकी हैं, इस बैठक के माध्यम से तृणमूल पार्षदों को तृणमूल सुप्रीमो ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि वह सीधे लोगों के पास जायें और उनके सुख- दुख में शामिल हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें