11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसाज पार्लर में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, महिला समेत चार गिरफ्तार

कोलकाता: मसाज पार्लर के नाम पर ग्राहकों की मांग के मुताबिक जिश्म का धंधा करनेवाले एक मसाज पार्लर में छापेमारी कर एक महिला समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोनू कुमार ,जॉर्ज अली,अंतरा बीबी व शेख रविउल बताये गये हैं. कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रॉफिकिंग विभाग की टीम […]

कोलकाता: मसाज पार्लर के नाम पर ग्राहकों की मांग के मुताबिक जिश्म का धंधा करनेवाले एक मसाज पार्लर में छापेमारी कर एक महिला समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोनू कुमार ,जॉर्ज अली,अंतरा बीबी व शेख रविउल बताये गये हैं. कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रॉफिकिंग विभाग की टीम ने सभी को गिरफ्तार किया. देह व्यापार के लिए यहां लायी गयी युवतियों को भी पुलिस ने यहां से रिहा कराया.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि बड़तल्ला इलाके के जतींद्र मोहन एवेन्यू में लव बॉडी मसाज सेंटर के नाम से एक मैसेज पार्लर खोला गया था, जिसमें मसाज के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा था. पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. ग्राहक बन कर मसाज पार्लर के अंदर पुलिस पहुंची. पार्लर मे मौजूद युवकों ने बताया कि मसाज की सबसे कम दर तीन सौ रुपये है. इसके अलावा अतिरिक्त पांच सौ रुपये देने पर मनचाही युवतियों से एक घंटे तक पार्लर के अंदर शारीरिक संबंध भी ग्राहक बना सकते हैं. रुपये के बदले देह व्यापार के लिए राजी होने के बाद ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि लोकल ट्रेन व इंटरनेट पर विज्ञापन देकर ये लोग ग्राहकों को आकर्षित करते थे. ग्राहकों के फोन आने के बाद उन्हें पहले बड़तल्ला के किसी अनजान ठिकाने पर बुलाया जाता था फिर वे इन्हें इस पार्लर में लाते थे. यहां सोनागाछी की युवतियों को एक महिला लाया करती थी और पूरा देह व्यापार इस पार्लर के जरिये चलाया जाता था. पूछताछ के आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की पुलिस कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें