14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच भाजपा समर्थकों के घर में तोड़फोड़

कूचबिहार : तूफानगंज में राजनीतिक संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इससे स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं. तूफानगंज के रामपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत फलिमारी इलाके में सोमवार की रात पांच भाजपाईयों के घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थित बदमाशों के ऊपर लगा है. आरोप है कि भाजपा कर्मियों के घरों […]

कूचबिहार : तूफानगंज में राजनीतिक संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इससे स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं. तूफानगंज के रामपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत फलिमारी इलाके में सोमवार की रात पांच भाजपाईयों के घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थित बदमाशों के ऊपर लगा है.

आरोप है कि भाजपा कर्मियों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया. भाजपा का आरोप है कि पूरे घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट करने के बाद भी प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है.

तृणमूल कांग्रेस के ऊपर लगे आरोप को नेताओं ने गलत बताया है. भाजपा के कूचबिहार जिला साधारण सचिव संजय चक्रवर्ती का आरोप है कि तृणमूल पुलिस प्रशासन को साथ लेकर एक खतरनाक खेल पर उतर आया है. तृणमूल सामने से लड़ाई नहीं करने की स्थिति में बदमाशों को लेकर तूफानगंज में एक संत्रास का वातावरण तैयार कर रखा है. बीते रात भर भाजपाकर्मियों के घरों में तोड़फोड़ किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें