बशीरहाट : बशीरहाट इलाके में शराब पिला कर पति को बेहोश करने के बाद उसकी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है. शिकायत मिलने के बाद बशीरहाट थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट स्टेशन के संलग्न इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने पति के साथ उस इलाके में किराये का मकान लेकर रहती है.
उसका पति इलाके के दिलीप सरकार नामक एक ठेकेदार के यहां काम करता है. पीड़िता का आरोप है कि बुधवार रात दिलीप अपने दोस्त असीम गायन के साथ उसके घर आया था. बताया गया कि दोनों पहले भी कई बार उसके घर आ चुके थे.