30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तस्करी: बीएसएफ ने ड्रग्स व पशु तस्करों पर कसा शिकंजा

अमित शर्मा ड्रग्स और मवेशियों की तस्करी के आरोप में 508 तस्कर गिरफ्तार भारत-बांग्लादेशी सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 174461 बोतलें व 28039 मवेशी जब्त कोलकाता: राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा से लगते क्षेत्रों में तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की […]

अमित शर्मा
ड्रग्स और मवेशियों की तस्करी के आरोप में 508 तस्कर गिरफ्तार
भारत-बांग्लादेशी सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 174461 बोतलें व 28039 मवेशी जब्त
कोलकाता: राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा से लगते क्षेत्रों में तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से अभियान तेज किया गया है. मुख्य तौर से इस वर्ष अगस्त महीने से उनके अभियानों की गति बढ़ी है. अभियान के दौरान खासतौर से फेंसिडिल व मवेशियों की तस्करी करनेवालों पर लगाम कसने में खासी सफलता हाथ लगी है. साथ ही घुसपैठियों को पकड़ने में बीएसएफ कामयाब रहा है. इस वर्ष 24 नवंबर तक बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में अभियान चलाकर फेंसिडिल की 174461 बोतलें, 865.74 किलोग्राम गांजा, 21.11 लाख रुपये के जाली नोट और 28039 मवेशियों को जब्त किया है, जब उन्हेें बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी. साथ ही 508 तस्करों और 1946 घुसपैठियों को गिरफ्तार करने में भी बीएसएफ सफल रहा है. जानकारी के अनुसार बॉर्डर आउटपोस्ट बानपुर, हाकिमपुर, अमुदिया, पानीटार, माहखोला, पेट्रापोल में बीएसएफ तस्करों के खिलाफ अभियान पर जोर दे रही है.

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष 24 नवंबर तक राज्य के सीमावर्ती इलाकों से बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने दो करोड़ रुपये मूल्य से ज्यादा के सोना जब्त करने में हासिल की है. गत वर्ष यानी 2018 को बीएसएफ ने 27.17 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिनकी कीमत 8.44 करोड़ रुपये थी. वर्ष 2017 में 34.10 किलोग्राम सोना राज्य के सीमावर्ती इलाकों से बरामद किये गये, जिनकी कीमत 9.85 करोड़ रुपये थी. चांदी की बात करें तो इस वर्ष लगभग साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की चांदी जब्त हुई. गत वर्ष सीमावर्ती इलाकों में चलाये अभियान के दौरान बीएसएफ ने 42.33 लाख रुपये के 111.06 किलोग्राम चांदी जब्त किये थे. वर्ष 2017 में 93.92 किलोग्राम चांदी बरामद की गयी थी, जिनकी कीमत 35.53 लाख रुपये थी. आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में सोना और चांदी तस्करी की घटनाओं को कम किया जा सका है.

साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ का अभियान
23 जनवरी को बॉर्डर आउटपोस्ट सबदलपुर से 4.76 लाख रुपये के जाली नोट जब्त
5 फरवरी को मालदा के बॉर्डर आउट पोस्ट नवदा से 2 लाख रुपये के जाली नोट जब्त
22 फरवरी को मालदा रेलवे स्टेशन से 47 लाख रुपये के जाली नोट जब्त, एक गिरफ्तार
24 फरवरी को नदिया के बॉर्डर आउट पोस्ट सुंदर से 21.12 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने समेत महिला गिरफ्तार
27 फरवरी को नदिया के बॉर्डर आउट पोस्ट सिकरा इलाके से 11.54 लाख बांग्लादेशी टाका (भारतीय मूल्य लगभग 9.78 लाख रुपये) जब्त
4 मार्च को भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से 1.59 किलोग्राम सांप के जहर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
5 मार्च को नदिया जिले के कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) गेदे इलाके से 1.9 लाख रुपये के चांदी के गहने समेत दो महिलाएं गिरफ्तार
10 अप्रैल को मालदा के बॉर्डर आउट पोस्ट चुरियंतपुर इलाके से 96 हजार रुपये के जाली नोट बरामद
18 अप्रैल को आइसीपी गोवर्धा से 58 हजार मूल्य के चांदी के गहने समेत एक महिला गिरफ्तार
24 अप्रैल को बॉर्डर आउट पोस्ट अमुदिया से 29 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने समेत चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
6 मई को नदिया के बॉर्डर आउट पोस्ट गेदे से 3.24 लाख रुपये का सोना सहित एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
15 जुलाई को भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से 155 मवेशी जब्त व 16 गिरफ्तार
22 जुलाई को 151 मवेशियों की तस्करी की कोशिश के आरोप में 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
1 अगस्त को तस्करी की घटनाओं को विफल कर बीएसएफ ने फेंसिडिल की 3518 बोतलें और 87 मवेशी जब्त किये
2 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 1365 बोतलें व 78 मवेशी जब्त
3 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 1287 बोतलें, 6 किलोग्राम गांजा व 78 मवेशी जब्त
4 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 36 मवेशी जब्त
5 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 1149 बोतलें व 81 मवेशी जब्त
-6 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 127 मवेशी जब्त
7 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 307 मवेशी जब्त
8 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों में चलाये अभियानों में बीएसएफ ने 148 मवेशियों को जब्त करने के साथ 3 बांग्लादेशी तस्करों को दबोचा
13 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 218 मवेशी जब्त
17 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 212 मवेशी जब्त
18 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों में चलाये अभियान के दौरान 128 मवेशी जब्त, 13 तस्कर भी हुए गिरफ्तार
19 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 625 बोतलें व 279 मवेशी जब्त, साथ ही 4 घुसपैठिये भी दबोचे गये
24 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 86 मवेशी जब्त व 13 घुसपैठिये गिरफ्तार
25 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 201 मवेशी जब्त
26 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 254 मवेशी जब्त व 20 तस्कर गिरफ्तार
27 अगस्त बॉर्डर आउट पोस्ट गोजाडंगा के इलाके में स्कूल के छात्रों से जबरन फेंसिडिल की तस्करी की घटना को रोका गया
27 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 431 मवेशी जब्त व 3 तस्कर गिरफ्तार
28 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 390 बोतलें, 20 किलोग्राम गांजा व 367 मवेशी जब्त, साथ ही 5 तस्कर भी दबोचे गये
29 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 2096 बोतलें व 6500 याबा टैबलेट जब्त
30 अगस्त को सीमावर्ती इलाकों से 141 मवेशी जब्त व 6 तस्कर गिरफ्तार
1 सितंबर को सीमावर्ती इलाकों से 19 घुसपैठिये गिरफ्तार
2 सितंबर को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 442 बोतलें व 135 मवेशी जब्त, साथ ही एक पशु तस्कर गिरफ्तार
3 सितंबर को सीमावर्ती इलाकों से 60 मवेशी जब्त व 11 घुसपैठिये गिरफ्तार
4 सितंबर को सीमावर्ती इलाकों में अभियानों के दौरान 19 मवेशी जब्त व चार पशु तस्कर गिरफ्तार
5 सितंबर को सीमावर्ती इलाकों से 37 मवेशी जब्त व 19 घुसपैठिये गिरफ्तार
12 सितंबर को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 837 बोतलें, 134 मवेशी व 3 किलोग्राम गांजा जब्त, साथ ही 3 तस्कर और 3 घुसपैठिये गिरफ्तार
13 सितंबर को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 592 बोतलें, 132 मवेशी व 10 किलोग्राम गांजा जब्त, साथ ही 2 तस्कर और 20 घुसपैठिये गिरफ्तार
16 सितंबर को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 1422 बोतलें व 67 मवेशी जब्त, साथ ही 3 तस्कर और 15 घुसपैठिये गिरफ्तार
17 सितंबर को सीमावर्ती इलाकों से फेंसिडिल की 2506 बोतलें, 8 किलोग्राम गांजा व 82 मवेशी जब्त, साथ ही 16 घुसपैठिये गिरफ्तार
अक्तूबर महीने में भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा से लगते क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर 962 मवेशी, 57 किलोग्राम गांजा व फेंसिडिल की 13070 बोतलें जब्त की. साथ ही 24 तस्करों और 214 घुसपैठियों को भी गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें