कोलकाता : तीन बीघा जमीन का मालिकाना हक को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट में दोनों तरफ के पांच महिला समेत 16 लोग घायल हो गये. सभी को बशीरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में चार की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. यह घटना शुक्रवार सुबह बशीरहाट महकमा के बकजूरी अंचल के बेड़िया ग्राम में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.